Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> SSC MTS 2023: जल्द होगी मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा प्रारंभ, स्टैटिक GK के इन सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी

SSC MTS 2023: जल्द होगी मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा प्रारंभ, स्टैटिक GK के इन सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी

Static GK Practice Set for SSC MTS: मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के रिक्त पदों पर परीक्षा इसी माह अप्रैल में आयोजित की जानी है बता दे कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से देश की सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस अवसर का उचित लाभ लेते हुए अपनी तैयारियों पर फोकस जारी रखें. ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके इस आर्टिकल में स्टैटिक जीके के टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्नों (Static GK Practice Set for SSC MTS) को लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें—SSC MTS Exam 2023 static GK practice question

1. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस पंचवर्षीय योजना के दौरान हुआ था ?/ During which five year plan 14 banks were nationalized in India  ?

[A] चतुर्थ

[B] तृतीय

[C] दूसरी

[D] पांचवी

Ans- A

2. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च किस राज्य में स्थित है ?/ In which state is the Indira Gandhi Center for Atomic Research located ?

[A] राजस्थान 

[B] तमिलनाडु

[C] महाराष्ट्र 

[D] केरल

Ans- B

3. कौन व्यक्ति हाल ही में, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए अध्यक्ष बने है?/ Who has recently become the new chairman of the Union Public service  Commission (UPSC)?

[a] डॉ मनोज सोनी

[b] डॉ सुमन बेरी 

[c] डॉ शुभम शाहू

[d] डॉ महेश दत्ता

Ans- A 

4. तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में, किस तारीख को प्रतिवर्ष “समानता दिवस”, के रूप में मनाने की घोषणा की है?/ Tamil Nadu government has recently announced to celebrate wich date  as “Equality Day” every year?

(a) 14 अप्रैल 

(b) 16 अप्रैल

(c) 11 अप्रैल

(d) 17 अप्रैल

Ans- A 

5. हाल ही में, कौन राज्य स्तर पर L root Server स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?/ Recently, which state has become the first state in India to set up L-root  servers at the state level?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) कर्नाटक

(d) राजस्थान

Ans- d

6. किस शहर में रेडियो अक्ष’ नाम से नेत्रहीनों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल लांच हुआ है?/ Recently, in which city India’s first radio channel for the visually in  impaired has been launched named ‘Radio Akshya’?

(a) जोधपुर 

(b) चंडीगढ़

(c) बेंगलूर

(d) नागपुर

Ans- d 

7. हाल ही में, कौन अपने हर गांव में पुस्तकालय वाला भारत का पहला जिला बना है?/ Recently, who has become the first district in India to have a library in every village?

(a) कोटा (राजस्थान)

(b) जामताड़ा (झारखण्ड)

(c) सीकर (राजस्थान)

(d) कानपुर (उत्तरप्रदेश)

Ans- b 

8. हाल ही में, कौन GAGAN तकनीक का इस्तेमाल करने वाली भारत की पहली एयरलाइन कम्पनी बनी है?/ Recently, which has become the first airline company in India to use  GAGAN technology ?

(a) स्पाइसजेट

(b) गो-फर्स्ट

(c) विस्तारा 

(d) इंडिगो

Ans-  d 

9. कौन ‘वैक्यूम सीवर तकनीक का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला शहर बना है?/ Recently, which city has become the first city in India to use   ‘vacuum  sewer technology’?  

(a) चेन्नई

(b) मुंबई

(c) आगरा 

(d) पटना

Ans-  c 

10. हाल ही में, कौनसा गांव भारत की पहली “कार्बन न्यूट्रल पंचायत” बना है ?/ Recently, which village has become India’s first “Carbon Neutral Panchayat”?

(a) सोडला (उत्तराखंड)

(b) पत्ती (जम्मूकश्मीर) 

(c) जुआना (ओडिशा)

(d) रेवासा (राजस्थान)

Ans- b 

11.  हाल ही में, किसे भारतीय थलसेना के नए उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?/ Recently, who has been appointed as the new Deputy Chief of Indian  Army?

(a) ले. ज. एपी सिंह

(b) ले. ज. एमके जाखड़ 

(c) ले. ज. बीएस राजु

(d) ले. ज. केके सलूजा

Ans- c 

12. हाल ही में कौन “माउंट कंचनगंगा को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है?/ Recently, who has become the first Indian woman to scale “Mount  Kanchenjunga”?

(a) दीप्ती सिन्हा 

(b) गीता सामोता

(c) प्रियंका मोहिते 

(d) कमला बिश्रोई

Ans- c 

13. किस फुटबॉल टीम ने हाल ही में, संतोष ट्रॉफी- 2022 का ख़िताब जीता है?/ Which football team has recently won the title of Santosh Trophy 2022?

(a) बंगाल

(b) सर्विसेज

(c) मेघालय

(d) केरल

Ans- d 

14. हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए “जिवहाला” नामक ऋण योजना शुरू की है?/ Recently, the government of which state has launched a loan scheme named “Jivahala” for the inmates of the jail?

(a) राजस्थान 

(b) छत्तीसगढ़

(c) उत्तराखंड

(d) महाराष्ट्र 

Ans- d 

15. हाल ही में, किस देश की बैडमिंटन टीम ने Thomas Cup 2022 का खिताब जीता है?/ Recently, which country’s badminton team has won the title of Thomas  Cup 2022?

(a) चीन

(b) इंडोनेशिया

(c) मलेशिया 

(d) भारत

Ans- d 

Read More:

MPTET Varg 2 Hindi: भक्ति काल पर आधारित ऐसे ही सवाल मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें

MP TET Varg 2 Exam 2023: अप्रैल में आयोजित होगी मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2,पूछे जाएंगे पेडगॉजी से जुड़े ये सवाल, अभी पढ़ें

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version