UPSSSC PET 2022 STATIC GK Revision MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा UP PET 2022 Exam, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी। इस वर्ष यह परीक्षा दूसरी बार आयोजित की जा रही है पहली बार 2021 में आयोजित कराई गई थी जिसमे करीब 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे । इस बार आयोजित कराए जाने वाले पीईटी परीक्षा में 37 लाख अभ्यर्थियों ने शामिल होने के लिए आयोग को आवेदन दिए है। अगर आपने भी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हमने स्टैटिक जीके से संबंधित में उन सवालों को सांझा किया है जिनकी सहायता से आप परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सकेंगे। अपनी बेहतर सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को लेख में दिए गए इन सवालों को अवश्य पढ़ना चाहिए।
सामान्य ज्ञान के इन जरूरी सवालों को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेवे—UPSSSC PET Exam 2022 Static GK Revision MCQ
1. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) रामचन्द्र शुक्ल
Ans- c
2. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) योजना आयोग का सचिव
(d) लोकसभा में नेता प्रतिरपक्ष
Ans- a
3. सर्वोदय योजना किसके द्वारा प्रस्तुत की गई थी?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b)विनोबा भावे
(c) राधाकृष्णन
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans- a
4. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) ब्रिस्टन चर्चिल
(b) लार्ड वार्मस्टम
(c) जान लारेन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- d
5. मैटूर परियोजना किस नदी पर है?
(a) पेरियार नदी
(b) भवीनी नदी
(c) कावेरी नदी
(d) कृष्णा नदी
Ans- c
6. निम्न में अफ्रीका का कौन-सा एक देश, OPEC का सदस्य नहीं है?
(a) अल्जीरिया
(b) अंगोला
(c) लीबिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
Ans- d
7. राष्ट्रीय ध्वज के बारे में असत्य कथन का चयन करें?
(a) सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज 1929 के लौहार अधिवेशन में फहराया गया।
(b) संविधान सभा द्वारा 22 जुलाई को इसे अपनाया गया।
(c) 26 जनवरी, 1950 से ध्वज संहिता भारत का स्थान भारतीय ध्वज संहिता ने लिया।
(d) ध्वज की लंबाई व चौड़ाई का अनुपात 3 : 4 है।
Ans- d
8. भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति हैं –
(a) ताराशंकर बन्धोपाध्याय
(b) गोविन्द शंकर कुरूप
(c) सुमित्रानन्द पंत
(d) उमा शंकर जोशी
Ans- b
9. ‘पृथ्वी का अंतिम स्वर्ग’ किस द्वीप को कहा जाता है ?
(a) श्रीलंका
(b) इण्डोनेशिया
(c) स्वीट्जरलैण्ड
(d) आयरलैण्ड
Ans- b
10. मनिका बत्रा का संबंध किस खेल है?
(a) टेबल टेनिस
(b) सूटिंग
(c) कुश्ती
(d) बैडमिंटन
Ans- a
11. नार्वेस्टर क्या है ?
(a) दक्षिण गोलार्द्ध की तीव्र हवाएं
(b) में बहने वाली जलधाराएं
(c) ऑस्ट्रेलिया के तट पर निर्मित प्रवाल
(d) स्थानीय वर्षायुक्त तूफान
Ans- d
12. उपर्युक्त में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) हॉर्नबिल – नागालैण्ड
(b) खर्ची पूजा – असम
(c) चेरियओवा – मणिपुर
(d) बंगला महोत्सव – मेघालय
Ans- b
13. ‘संतोष ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) बास्केटबॉल
(d) बैडमिंटन
Ans- b
14. निम्न युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है ?
देश संसद का नाम
(a) रूस ड्यूमा
(b) जापान डायट
(c) इजरायल बुन्डस्टैग
(d) रिक्सडाग स्वीडन
Ans- c
15. संगीत नाटक अकादमी किस वर्ष ……… में स्थापित किया गया था।
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1953
(d) 1958
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े (UPSSSC PET 2022 STATIC GK Revision MCQ) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।