Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022 GS/GA: यूपी PET परीक्षा में सफलता पाने के लिए GK/GA के इस सेक्शन पर, अपनी पकड़ मजबूत करें

UPSSSC PET Exam2022 Latest Update

GK/GA Practice Question for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET) के आयोजन में अब लगभग 5 से 6 सप्ताह का समय शेष बचा है, ऐसे में इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए,  देखा जाए तो परीक्षा का पाठ्यक्रम काफी विस्तृत है इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में निकलने वाली वैकेंसी में आवेदन करने का मौका मिलेगा. यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य अध्ययन (GK/GS) की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप को एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

Read More: UPSSSC PET 2022 History: दिल्ली सल्तनत के ऐसे सवाल जहां से यूपी PET परीक्षा में 1-2 सवाल जरूर पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

अगले माह होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहद काम आएंगे सामान्य अध्ययन के, यह सवाल—GK/GA practice question for UP PET exam 2022

 1. किस कंपनी ने भारतीय एयरटेल में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने का समझोता किया है –

(a) गूगल 

(b) फेसबुक

(c) ट्वीटर 

(d) एप्पल

Ans- a 

2. केन्द्र सरकार द्वारा किसे नया मुख्य आर्थिक सलाहाकार नियुक्त किया गया है –

(a) विपुल वंसल 

(b) टीवी सोमनाथ

(c) विवेक सिंह

(d) डा वी अनन्त नागेश्वरन

Ans- d 

3. केन्द्र सरकार ने दुरसंचार कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय  कॉल आर मैसेज को कितने साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है

(a) पाँच साल 

(b) तीन साल

(c) दो साल 

(d) चार साल

Ans- c

4. निम्न में से कौन सा देश पिछले कुछ वर्षों में  भारती अनार के निर्यात के लिए शिर्ष  गन्तव्य रूप में उभरा है –

(a) रूस 

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) चीन

Ans- b

5. इजरायल और किस देश ने अपने राजनयिक सम्बधो के 30 साल पूर्ण होने का जश्न मनाया है –

(a) नेपाल

(b) भारत 

(c) चीन

(d) रूस

Ans- b 

6. आस्ट्रेलियन ओपन 2022 वीमेन का खिताब निम्न में से किसने जीता है –  

(a) सिमोना हालेप 

(b) एनेट कोटेक्टि 

(c) नाओमी ओसाका 

(d) एइले बार्टी

Ans-  d  

7. परमाणु ऊर्जा केंद्र उत्तर प्रदेश में ……. स्थापित है।

(a) मथुरा 

(b) सिंगरौली

(c) नरौरा 

(d) अलीगढ़

Ans- c

8. 28 जनवरी 2022 को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की 157 वी जयन्ती मनायी   गयी है –

(a) लाला लाजपत राय 

(b) महात्मा गांधी 

(c) डा राजेन्द्र प्रसाद 

(d) विपिन चन्द्र पाल 

Ans-  a 

9. राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है –

(a) 10 मार्च

(b) 24 जनवरी 

(c) 15 जुलाई

(d) 25 अप्रैल

Ans- b 

10. संगीत शिक्षा प्रदान करन हेतु उत्तर प्रदेश में स्थापित प्रथम संगित विश्वविद्यालय कौन है –

(a) प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद 

(b) भारत कला भवन वाराणसी

(c) भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय लखनऊ 

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

Ans- c 

11. गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहाँ अवस्थि है –

(a) सैफई 

(b) वाराणसी

(c) लखनऊ 

(d) मेरठ

Ans- c 

12. भारत के ……..राज्यों मे थारू जनजाति निवास कर रही है –

(a) बिहार तथा मध्य प्रदेश 

(b) झारखंड तथा मध्य प्रदेश

(c) छत्तीसगढ तथा हिमाचल प्रदेश 

(d) उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश

Ans- d   

13. उत्तर प्रदेश में आलू  का अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है –

(a) फर्रुखाबाद 

(b) मेरठ 

(c) कानपुर 

(d) इलाहाबाद

Ans-  b

14. उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी –

(a) 1950 

(b) 1960

(c) 1965 

(d) 1970

Ans- b 

15. उत्तर प्रदेश में कितने सामान्य कँन्द्रिय विश्वविद्यालय है –

(a) एक

(b) दो

(c) तीन 

(d) चार

Ans- d 

Read more:

UPSSSC PET 2022 History: भारत के प्राचीन इतिहास ‘सिंधु और हड़प्पा सभ्यता’ से जुड़े 15 महत्वपूर्ण सवाल, जो उत्तर प्रदेश की की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version