SUPER TET Exam 2022 Hindi Practice SET: इस साल उत्तर प्रदेश में 17000 से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जानी है नवीनतम जानकारी के अनुसार बेसिक एजुकेशन बोर्ड की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है यदि आप भी सरकारी शिक्षक बनने के लिए सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रही है तो किस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे व्यक्तियों के लिए हिंदी भाषा के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि पिछली कई शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी पूछे जा चुके हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए.
SUPER TET परीक्षा से पूर्व हिंदी भाषा के इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें—Hindi Language Expected Questions for SUPER TET Exam 2022
1. नीचे दिए गए विकल्पों में से पक्षी का सही पर्यायवाची होगा?
(a) विहग, विहंगम, खग
(b) विहाग, बीहंगम, खग
(c) विहाग, विहगम, खग
(d) विहाग, विहंगम, खग
Ans. A
2. ‘हर्ष’ शब्द के विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?
(a) जीवन्तता
(b) विषाद
(c) स्थायी
(d) तात्कालिक
Ans. B
3. दिए गए विकल्पों में ‘मोती’ शब्द का तत्सम रूप क्या है?
(a) मौती
(b) मैक्तिक
(c) मुक्तक
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans. B
4. दिए गए विकल्पों में कौन-सा वर्ण स्पर्श, दन्त्य, सघोष तथा अल्पप्राण है ?
(A) त
(B) घ
(C) द
(D) थ
Ans. C
5. उपसर्ग रहित शब्द की पहचान कीजिए?
(a) विहार
(b) विचार
(c) विकार
(d) वित्तीय
Ans. D
6. “एक राम घनश्याम हित चातक तुलसीदास” इन पंक्ति में कौनसा अलंकार है
(A) रूपक अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार
Ans. A
7. नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द विशेषण का उदाहरण है?
(A) शासन
(b) अनुशासन
(C) अनुशंसा
(D) अनुशासित
Ans. D
8. पुल्लिंग-स्त्रीलिंग का कौन-सा जोड़ा सही नहीं है
(A) देव-देवी
(b) मामा-मामी
(c) कांत – कान्ति
(d) गधा-गधी
Ans. C
9. हिंदी भाषा को निम्नलिखित में से किस लिपि में लिखा जाता है?
(A) गुरूमुखी लिपि
(b) बंगाली लिपि
(c) देवनागरी लिपि
(D) तमिल लिपि
Ans. C
10. ‘मैं श्रीरामचन्द्रजी के चरणकमल की वन्दना करती” इस पंक्ति में किस समास का प्रयोग किया गया है?
(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) अव्ययीभाव
Ans. A
11. दिए गए विकल्पों में अव्यय है?
(a) भारत
(b) श्याम
(c) आह
(d) दक्षिण
Ans. C
12. इनमें से प्रेरणार्थक क्रिया है-
(a) समझना
(b) बुलवाना
(c) बैठना
(d) सुनना
Ans. B
13. नीचे दिए विकल्पों में कौन-सी विसर्ग सन्धि नहीं है
(a) शिरोमणि
(b) मनोयोग
(c) सन्तोष
(d) बहिष्कार
Ans. C
14. दी गई पंक्ति में रिक्त स्थान की पूर्ति करें –
पंक्ति- “धन के ………. में आज भी कुछ लोग ……… बन जाते है ।”
(a) भ्रष्टाचार, हरिश्चन्द्र
(b) बन्धू, मर्द
(c) राष्ट्र, वीरता
(d) लालच, जयचंद
Ans. D
15. बहु-प्रसिद्ध ‘बीजक’ किसकी रचना है?
(a) कबीर
(b) जायसी
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास
Ans. A
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘हिंदी भाषा“ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं