Site icon ExamBaaz

SUPER TET 2022 Sanskrit Model Paper 1: संस्कृत भाषा से परीक्षा में पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी

Super TET Sanskrit MCQ: UPBEB (उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड) के द्वारा हर वर्ष सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती की जाती है बता दें कि यूपीटीईटी अथवा सीटीईटी क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही सुपर टेट के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को यूपी टेट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है चुकी अब विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं ऐसे में सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

इस वर्ष उत्तर प्रदेश में सुपर टेट के माध्यम से सहायक अध्यापक के 17000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना बेहद आवश्यक है ताकि सफलता अर्जित की जा सके इसी संदर्भ में हम आपके लिए इस आर्टिकल में ‘संस्कृत भाषा’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में मददगार हो सकते हैं.

संस्कृत भाषा के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—Sanskrit MCQ Question for Super TET Exam 2022

1. लघुसिद्धान्तकौमुदी के अनुसार आभ्यन्तरप्रयत्न नही है?

(a) स्पृष्टम्

(b) विवृतम्

(c) सम्वारः

(d) सम्वृतम्

Ans. C

2. ‘नी’ धातु विधिलिङ् लकार मध्यम पुरुष , द्विवचन का रूप है

(a) नयेतम्

(b) नयेत्

(c) नये:

(d) नयेतम

Ans. A

3. ‘अक्रीडत्’ किस लकार का रूप है?

(a) लङ्

(b) लट् 

(c) लोट

(d) विधिलिंड

Ans. A

4. ग्रामं गच्छन् तृणं स्पृशति उदाहरण सम्बद्ध है

(a) अकथितं च

(b) तथायुक्तं चानीप्सितम्

(C) सुः पूजायाम् 

(d) अभिनिविशश्च

Ans. B

5. ‘ब’ वर्ण कि उच्चारण स्थान है?

(a) नासिका

(b) तालु

(c) कण्ठ्

(d) ओछ्

Ans. A

6. क्षिप्रवातः शब्द का अर्थ है?

(a) तेज हवा

(b) मन्द हवा

(c) अस्वच्छ हवा

(d) क्षिप्रा नदी का पवन

Ans. A

7. तन् धातु में लृट लकार प्रथम पुरुष का रूप है?

(a) तनिष्यति 

(b) तनिस्यति

(c) तंस्यति

(d) तनष्यति

Ans. A

8. ‘केशवार्जुन:’ में समास है?

(a) बहुव्रीहि

(b) कर्मधारय

(c) अव्ययीभाव

(d) द्वन्द्व

Ans. D

9. ‘दुःखातीत:’ का विग्रह पद होगा | 

(a) दुःख + अतीतः

(b) दुःखा + तीतः

(c) दुखा + अतीतः 

(d) दुख + अतीतः

Ans. A

10. वज्रपाणि: में समास है | 

(a) अव्ययीभाव

(b) कर्मधारय 

(c) बहुब्रीहि

(d) तत्पुरुष

Ans. C

11. ‘एतत्’ शब्द पुंलिंग सप्तमी एकवचन का रूप होगा

(a) एतत्स्याम्

(b) एतासु

(c) एतास्याम् 

(d) एतास्मिन्

Ans. D

12. महा + ओज: ‘ पद के सन्धि युक्त पद मे सन्धि का नियम है –

(a) वृद्धिरादैच्

(b) इको यण् अचि

(c) अकः स्वर्णे दीर्घः

(d) हलन्त्यम्

Ans. A

13. वर्ग का द्वितीय प्रथम वर्ण किस | प्रत्याहार के अन्तर्गत आते हैं?

(a) अच्

(b) खर्

(c) हश्

(d) शल्

Ans. B

14. दृश् + शतृ का शुद्ध रूप है

(a) पश्यन्

(b) दृश्यन् 

(c) दश्न

(d) दृशत्

Ans. A

15. ‘वर्धमानः’ एवं ‘शक्तिमान्’ में प्रकृति प्रत्यय है

(a) वर्ध + शानच्, शक्ति + शानच्

(b) वृध + मतुप्, शक्ति + मतुप्

(c) वृध + शानच्, शक्ति + मतुप्

(d) वृध + मतुप्, शक्ति + शानच्

Ans. C

Read more:-

SUPER TET Exam 2022: 17 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए यूपी सुपेर टेट परीक्षा जल्द होगी आयोजित, ‘संस्कृत भाषा’ से पूछे जाएँगे ऐसें सवाल

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत भाषा विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Exit mobile version