Site icon ExamBaaz

SUPER TET 2022 Sanskrit MCQ: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘संस्कृत’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

Super TET Sanskrit Important MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा का आयोजन जल्द ही किए जाने की संभावना है दरअसल विधानसभा चुनाव के चलते इस परीक्षा में पहले ही विलंब हो चुका है ऐसे में  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम जारी होने के बाद अब अभ्यार्थी सुपर टेट परीक्षा के आयोजन के इंतजार में है आपको बता दें कि इस परीक्षा में केबल यूपीटीईटी अथवा सीटीईटी क्वालिफाइड अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं.

 सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए संस्कृत व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

UP सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘संस्कृत व्याकरण’ के यह सवाल—Super TET 2022 Sanskrit Important MCQ

Q. “मुझे संस्कृत अच्छी लगती है” इसका संस्कृत अनुवाद क्या है?

(a) अहं संस्कृतं भाति

(b) अहं संस्कृतं रुचिकरम् 

(c) मह्यं संस्कृतं रोचते

(d) मया संस्कृतं रोचते

Ans- c

Q. ‘कारकः’ में यदि प्रकृति है ‘कृ’ तो प्रत्यय है

(a) घञ्

(b) तृच्

(c) ण्वुल

(d) ल्युट्

Ans- c

Q अव्ययीभाव समास का उदाहरण है

(a) द्वादश –

(b) अधिहरि

(c) राजपुरुषः

(d) पीताम्बरः

Ans- b

Q. निम्न में कौन ‘चतुर्विंशतिसाहस्त्रीसंहिता’ के नाम से ख्यात है?

(a) रामायण

(b) महाभारत

(c) ब्रह्माण्डपुराण

(d) बृहदारण्यकोपनिषद्

Ans – a

Q. श्चुत्व सन्धि का उदाहरण है

(a) हरिष्टीकते

(b) विद्वाञ्जयति

(c) तट्टीका

(d) विष्णुस्त्राता

Ans- b

Q. कौन स्वर ह्रस्व नहीं होता है?

(a) लृ 

(b) ऋ

(c) ऊ

(d) ओ

Ans – d

Q. ‘बालकावपि’ शब्द का सन्धि विच्छेद होगा

(a) बालका + वापि

(b)बालकौ + अपि

(c) बालकः + आवपि

(d) बालकाव + अपि

Ans- b

Q. ‘हरये क्रुध्यति’ में ‘हरये’ में कौन-सा कारक है?

(a) सम्प्रदान

(b) करण

(c) अपादान

(d) कर्त्ता

Ans- a

Q. अस्मद् शब्द का षष्ठी, बहुवचन रूप है?

(a) मम

(b) युष्माकम्

(c) नः

(d) तव

Ans- c

Q. इक् प्रत्याहार के अन्तर्गत वर्ण आते हैं?

(a) इ, उ, ऋ, ऌ

(b) इ, उ, ण, लृ

(c) अ, इ, उ, ण्

(d) इ, उ, ऋ, क्

Ans- a

Q. ‘पितॄन् शब्द में विभक्ति और वचन है?

(a) तृतीया एकवचन

(b) द्वितीया एकवचन

(c) द्वितीया बहुवचन

(d) प्रथमा, बहुवचन

Ans- c

Q. अव्यय शब्द है?

(b) यूयम्

(a) अपि

 (c) तौ

 (d) तस्मै

Ans -a

Q. ‘स्वस्ति’ पद के योग में प्रयोग की जाने वाली विभक्ति है?

(a) पञ्चमी

(b) चतुर्थी

(c) द्वितीया

(d) षष्ठी

Ans- b

Read more;-

SUPER TET 2022 Sanskrit Mock Test 7: 17000 से अधिक पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘संस्कृत’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Super TET 2022 Sanskrit Mock Test 5: संस्कृत में ,समास प्रकरण, से पूछे जा सकते हैं ये सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत व्याकरण“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Sanskrit MCQ for super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version