Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> SUPER TET EXAM 2022 SCIENCE MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे 'विज्ञान' के ये सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

SUPER TET EXAM 2022 SCIENCE MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ के ये सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

Science for Super TET 2022: उत्तर प्रदेश में (UPTET) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों को उसके रिजल्ट का इंतजार है इसके साथ ही शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा के आयोजन का भी बेसब्री से इंतजार है, प्रदेश में 17000 सहायक अध्यापक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जानी है, प्रदेश में आचार संहिता के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में  परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर देना चाहिए, ताकि अच्छे अंक अर्जित किए जा सकें

इस आर्टिकल में हम एग्जाम के सिलेबस के अनुसार पूछे जाने वाले ‘General Science’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

Exam पैटर्न पर आधारित विज्ञान के इन संभावित सवालों से, परखे अपनी तैयारी—MCQ on General Science for Super TET Exam 2022

Q.1. Otology is the study of/ ओटोलॉजी का अध्ययन है

(a). Ear/कान

(b). Eye/ आंख

(c). Nose/ नाक

(d). Stomach/पेट

Ans-(a)

Q.2 Radioactivity was discovered by/ रेडियोधर्मिता की खोज की थी?

(a). Kelvin

(b). Thomson

(c). Rutherford

(d). Bacquerel

Ans-(d)

Q.3 The density of water is/ पानी का घनत्व होता है

(a). 1 g/cm3

(b). 1.5 g/cm3

(c). 2 g/cm3

(d). none of these

Ans-(a)

Q.4 An alloy is-/ एक मिश्र धातु है-

(a). A compound | एक यौगिक

(b). An allotropic form एक एलोट्रोपिक रूप

(c). An isomer एक समावयवी

(d). A mixture| एक मिश्रण

Ans-(d)

Q.5 Detergent is a complex salt of/डिटर्जेंट का एक जटिल लवण है?

(a). Sodium

(b). Calcium

(c). Carbon

(d). Magnesium

Ans-(a)

Q.6 Human red blood cells at very high altitude/ बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं

(a). increases in size/ का आकार बढ़ जाता है

(b). increases in numbe/r की संख्या बढ़ जाती है

(c). decreases in size/ आकर छोटा हो जाता है

(d). decreases in number/ की संख्या घट जाती है

Ans-(b)

Q.7 In a nuclear reactor, neutrons are damped by-/ नयूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रोन को किससे अवमंदित किया जाता है.

(a). fissile material/विखण्डनीय पदार्थ

(b). moderator मॉडरेटर

(c). control rod/नियंत्रण छड़

(d). cooling system शीतल प्रणाली

Ans-(b)

Q.8 A nerve impulse is transmitted from one neuron to another through junctions called/ एक तंत्रिका आवेग को एक न्यूरॉन से दूसरे में जंक्शनों के माध्यम से प्रेषित किया जाता है जिसे कहा जाता है?

(a). Resting potential/ विराम विभव

(b ). Synapse/ अन्तर्ग्रथन

(c). Action potential/ क्रिया सामर्थ्य

(d). Receptors रिसेप्टर्स

Ans-(b)

Q.9 Which of the following is the largest part of our brain/ निम्न में से हमारे मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है?

(a). Cerebrum

(b). Cerebellum

(c). Pons

(d). Corpus callosum

Ans-(a)

Q.10 The gas used in a refrigerator to cool water is/ रेफ्रिजरेटर में पानी को ठंडा करने के लिए प्रयुक्त गैस है?

(a). Nitrogen

(b). Carbon dioxide

(c). Methane

(d). Tetrafluoroethan

Ans-(d)

Q.11 The most densest substance on the Earth is/ पृथ्वी पर सबसे अधिक घनत्व वाला पदार्थ है?

(a). Platinum

(b). Copper

c). Steel

(d). Osmium

Ans-(d)

Q.12 Which from the following is NOT a conductor/ निम्नलिखित में से कौन चालक नहीं है?

(a). Aluminium

(b). Gold

(c). Graphite

(d). All are conductors

Ans-(d)

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (Super TET) में पूछे जाएंगे ‘सूचना तकनीकी’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “विज्ञान विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Science for Super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Exit mobile version