Site icon ExamBaaz

SUPER TET Exam 2022 Science Quiz: UP सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Super TET Science Quiz Question: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सुपर टीईटी परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम जारी होने के साथ ही शिक्षक बनने का  सपना मन में लिए लाखों युवा इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने की राह देख रहे हैं प्रदेश में 17 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा पहले की जा चुकी है ऐसे में अब अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी होने का बेसब्री से इंतजार है.

 उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली इस शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षो में पूछे जा चुके सवालों के सेट आपके साथ शेयर करते रहते हैं उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए सामान्य विज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी परीक्षा की तैयारी — Super TET Exam 2022 Science Practice Question

2. रक्त में पाए जाते है 

(a) धनावेशित कण

(b) ऋणावेशित कण

(c) उदासीन कण

(d) दोनों धनावेशित

Ans.b

3. फूल के प्रजनन का भाग कौन-सा एक है?

(a) पुंकेसर और कार्पल्स 

(b) कैलिक्स और कार्पल्स

(c) कैलिक्स और कोरोला 

(d) कोरोला और पुंकेसर

Ans.a

4. क्रेव्स चक्र है?

(a) अपचय

(b) उपचय

(c) अपचय व उपचय दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.c

5. टार्सल अस्थियाँ शरीर के किस भाग में स्थित होती है?

(a) पैर में

(b) जाँघ में

(c) हाथ में

(d) कपाल में

Ans.a

6.आमाशय की दीवार का पेशीय संकुचन कहलाता है?

(a) पाचन 

(b) पेरिस्टाल्सिस

(c) संवहन

(d) अधिश्लेषण

Ans.b

7. खाने का नमक किससे बना होता है?

(a) एक मजबूत अम्ल और एक मजबूत क्षार

(b) एक कमजोर अम्ल और एक मजबूत क्षार

(c) एक कमजोर अम्ल और एक कमजोर क्षार

(d) एक मजबूत अम्ल और एक कमजोर क्षार

Ans.a

8. किस मिश्रधातु में टिन नहीं है?

(a) प्यूटर

(b) पीतल 

(c) बेबिट मेटल

(d) कांसा

Ans.b

9.भारत का पहला संचार उपग्रह केन्द्र निम्न में से कहां स्थापित किया गया?

(a) श्रीहरिकोटा 

(b) हसन (कर्नाटक)

(c) थुम्बा

(d) आवी (महाराष्ट्र)

Ans.d

10. एक पौधे में, इनमें से क्या एक बीज में परिवर्तित होता है? 

(a) वर्तिकाग्र

(b) अंडाशय

(c) वर्तिका

(d) बीजाणु

Ans.d

11.  जन्तुओं में कौन-सा पॉलीसैकेराइड आरक्षित ईंधन का काम करता है?

(a) ਸਤ

(b) सेल्युलोज

(c) ग्लाइकोजेन

(d) डेक्स्ट्रॉन

Ans.c

12. प्रकृति में पेट्रोलियम निम्न से बनता है?

(a) धातु कार्बाइड 

(b) समुद्री जन्तु

(c) पौधे

(d) जन्तु तथा वनस्पति

Ans.d

13. इनमें से कौन-सा लक्षण मानव में अनुवांशिक होता है?

(a) ल्यूकोडर्मा 

(b) तपेदिक

(c) रंजकहीनता एवं फिनायल केटोन्यूरिया

(d) डिप्थीरिया

Ans.c

14. मलेरिया परजीवी की खोज किसने की थी?

(a) डॉ रोनाल्ड रॉस

(b) रोबर्ट कोच

(c) एलेग्जेंडर फ्लेमिंग 

(d) लेनेक

Ans.a

15. हेपेटोलॉजी संबंधित है

(a) रूधिर का अध्ययन

(b) यकृत का अध्ययन 

(c) मस्तिष्क के विभिन्न आयामों का अध्ययन

(d) मानव सौंदर्य का अध्ययन

Ans.b

Read more:-

SUPER TET 2022 Science Important MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में जॉब पाने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

SUPER TET 2022 Science Practice Question: सामान्य विज्ञान के 15 ऐसे सवाल, जो आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Science Quiz Question) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version