Super TET Shikshan Kaushal MCQ: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण इस भर्ती प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके.
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना एग्जाम पैटर्न पर आधारित विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम ‘शिक्षण कौशल’ (Teaching Skill) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में उपयोगी हो सकते हैं.
परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘शिक्षण कौशल’ के यह सवाल एक बार जरूर पढ़े— Shikshan Kaushal MCQ Super TET Exam 2022
Q.1 यदि विद्यार्थी पाठ में रुचि न लेते प्रतीत हों तो शिक्षक को चाहिए कि वह –
(a) शिक्षण विधि बदल दे
(b) दृश्य-श्रव्य सामग्री को प्रयोग में लाकर पाठ को रुचिकर बनाए
(c) कक्षा से चला जाए
(d) कक्षा में कोई अन्य कार्य प्रारंभ करें
Ans-(a)
Q.2 कौशल सीखने की पहली अवस्था है?
(a) यथार्थता
(b) कल्पनाशीलता
(c) समन्वय
(d) अनुकरण
Ans-(d)
Q.4 मूल्यांकन किया जाना चाहिए ?
(a) मूल्यांकन से बच्चे पढ़ेंगे
(b) पता लगता है बच्चों की उपलब्धि का
(C) बच्चों के सीखने के स्तर पर ज्ञान होता है
(d) शिक्षकों की उपलब्धि का पता लगता है
Ans-(c)
Q.5 नर्सरी कक्षा से शुरुआत करने के लिए कौन-सी विषयवस्तु (theme) सबसे अच्छी है?
(a) मेरा प्रिय मित्र
(b) मेरा पड़ोस
(c) मेरा परिवार
(d) मेरा विद्यालय
Ans-(c)
Q.6 कक्षा एक में बच्चों में भाषा कौशल का विकास किस क्रम में होना चाहिए?
(a) सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना
(b) लिखना, पढ़ना, सुनना, बोलना
(c) सुनना, लिखना, बोलना, पढ़ना
(d) लिखना, बोलना, पढ़ना, सुनना
Ans-(a)
Q.7 शिक्षण का मूलभूत सिद्धान्त है?
(a) क्रियाशीलता का सिद्धान्त
(b) आगमन विधि का सिद्धान्त
(c) अन्वेषण का सिद्धान्त
(d) उपर्युक्त सभी।
Ans-(a)
Q.8 पाठ प्रस्तावना कौशल का मुख्य संघटक क्या है?
(a)पूर्व ज्ञान
(b) व्याख्यान
(c) श्यामपट्ट लेखन
(d) गृहकार्य
Ans-(a)
Q.9 सीखने की प्रोजेक्ट विधि किस अवस्था के लिए उपयोगी है?
(a) बाल्यावस्था
(b) पूर्व बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) इन सभी के लिए
Ans-(d)
Q.10 निम्न में से किसमें सूक्ष्म शिक्षण का उपयोग करते है?
(a) पाठ्य-वस्तु स्वामित्व में
(b) कक्षा समस्या समाधान में
(c) शिक्षण कौशल में
(d) शिक्षक व्यवहार में
Ans-(c)
Q.11 वर्तमान समय में शिक्षा का सबसे उपयुक्त उपागम कौन-सा है ?
(a) व्यवहारवादी उपागम,
(b) सृजनवादी उपागम
(c) संरचनात्मक उपागम
(d) मानवतावादी उपागम
Ans-(?) इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य दें
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “शिक्षण कौशल“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Shikshan Kaushal MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.