Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> SUPER TET 2022 Sanskrit Practice MCQ: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए पढ़िए 'संस्कृत भाषा' से जुड़े, यह संभावित सवाल

SUPER TET 2022 Sanskrit Practice MCQ: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए पढ़िए ‘संस्कृत भाषा’ से जुड़े, यह संभावित सवाल

Super TET Sanskrit Important MCQ: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लंबित सुपर टेट परीक्षा का इंतजार उन लाखों युवाओं को बेसब्री से है जो शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं दरअसल प्रदेश में 17 हजार से अधिक पदों पर प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए सुपर टेट परीक्षा आयोजित होगी लेकिन अभी तक परीक्षा का कोई नोटिफिकेशन जारी न होने के कारण अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है ऐसे में अभ्यर्थियों को UPBEB के द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है यदि आप भी सुपर TET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि यहां हम आपके के लिए ‘संस्कृत भाषा’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए परीक्षा से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित संस्कृत के महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—Sanskrit Expected MCQ for Super TET Exam 2022

1. ओकार वर्ण का उच्चारण स्थान बताइए –

(a) कण्ठतालु

(b) कण्ठोष्ठ

(c) कण्ठ

(d) तालु

Ans.b

2. स्वर के कितने भेद होते है

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans.b

3. अकार में कितने भेद होते है

(a) 12

(b) 10

(c) 18

(d) 2

Ans.c

4. वाह्य प्रयत्न के अन्तर्गत नहीं आता है

(a) स्पृष्ट

(b) नाद

(c) विवार

(d) संवार

Ans.a

5. स्पर्शवर्णा के ?

(a) कादयोमावसानः

(b) स्वराः

(c) अण्

(d) यण्

Ans.a

6. ग व्यजंन है

(a) स्पर्श

(b) अन्तःस्थ

(c) स्पर्श व्यंजन

(d) संयुक्त व्यंजन

Ans.c

7. अन्तः स्थः वर्णाः सन्ति ?

(a) 5

(b)4

(c) 15

(d) 27

Ans.b

8. ‘ए’ का उच्चारण स्थान है

(a) कंठतालु

(b) कंठौष्ठ

(c) दन्तौष्ठ

(d) तालु

Ans.a

9. ऋ एवं ट वर्ग का उच्चारण स्थान है

(a) तालु

(b) मूर्धा

(c) नासिका

(d) कंठ

Ans.b

10. स्वरों के उच्चारण में कौन सा प्रयत्न होता है

(a) स्पृष्ट

(b) ईषत्विवृत

(c) ईषत्स्पृष्ट

(d) विवृत

Ans.d

11. विसर्ग का उच्चारण स्थान है

(a) तालु

(b) मूर्धा

(c) दन्त

(d) कंठ

Ans.d

12. इचुयशानां…….. रिक्तस्थान की पूर्ति कीजिए

(a) ओष्ठ:

(b) तालुः

(c) कंठ:

(d) मूर्धा

Ans.b

13. अन्तःस्थ वर्णों का अभ्यान्तर प्रयत्न होता है

(a) स्पृष्ट

(b) ईषत्विवृत

(c) ईषत्स्पृष्ट

(d) विवृत

Ans.c

Read more:

SUPER TET SANSKRIT Vyakaran MCQ: संस्कृत व्याकरण के कुछ बेहद चुनिंदा प्रश्न, जो आगामी सुपर TET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

SUPER TET 2022 Sanskrit MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी जल्द, पूछे जाएंगे ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत व्याकरण‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit Important MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version