Site icon ExamBaaz

SUPER TET 2022 Sanskrit: आगामी सुपर टेट परीक्षा के लिए ‘संस्कृत’ के इन सवालों को सॉल्व कर चेक करें, अपना स्कोर

Super TET Sanskrit Revision MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सुपर टेट भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है बता दी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा जिसे हम सुपर टेट के नाम से जानते हैं का आयोजन इस वर्ष किया जाना है दरअसल प्रदेश में 17000 से अधिक प्राथमिक अध्यापकों और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु घोषणा पहले की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी ना होने पर अभ्यर्थी परेशान हैं

 सुपर टेट भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए संस्कृत व्याकरण से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जो आपको आगामी सुपर टीईटी परीक्षा में बेहद मददगार होंगे.

संस्कृत व्याकरण के 15 संभावित सवाल आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए, यहां पढ़िए—Super TET Sanskrit Revision MCQ for Super TET Exam 2022

1. वृत्यार्थ बोधकं वाक्यम्?

(A) विग्रहं

(B) वृती

(C) उभयो

(D) समास

Ans. A

2. चित्रगुः इत्यत्र कः समास:?

(A) कर्मधारय

(B) अव्ययीभाव

(C) बहुव्रीहि

(D) केवल समास

Ans. C

3. नैकः इत्ययत्र समासोऽस्ति

(A) अव्ययीभाव

(B) बहुव्रीहि

(C) केवल समास

(D) द्वंद्व

Ans. C

4. पीतोदका इत्यस्य विग्रहोऽस्ति

(A) पीत: उदक: यस्य सः 

(B) पीतं उदकं यया सा

(C) पीतं उदकं यस्या सा 

(D) पीत: उदक: येन सः

Ans. B

5. कृष्णश्वेतः में समास है ? 

(A) विशेषण उभय पद कर्मधारय समास 

(B) उपमान पूर्व पद कर्मधारय समास 

(C) मध्यम पद लोपी समास 

(D) उपमेय उत्तर पद कर्मधारय समास

Ans. A

6. दशगवम् में समास होगा ?

(A) द्विगु समास

(B) कर्मधारय समास

(C) अव्ययीभाव समास

(D) द्वंद समास

Ans. A

7. ‘गायति’ इति पदे का धातुः?

(A) गै

(B) गाय

(C) गा

(D) गाम्

Ans. A

8. ‘अर्चेत्’ अत्र कः लकार:?

(A) लट् 

(B) विधिलिङ् 

(C) लोट्

(D) लृट्

Ans. B

9. सर्वेषु लकारेषु धातूनां कति प्रत्ययः भवन्ति

(A) 10

(B) 03

(C) 09

(D) 21

Ans. C

10. पूर्वरूपसन्धिः कस्य संधेरपवादोऽस्ति

(A) पररुपस्य

(B) पूर्वरूप

(C) अयादेः

(D) यणस्य

Ans. C

11, माम्+एव=मामेव यहां है?

(A) हल सन्धिः 

(B) स्वर संधि

(C) संयोगः 

(D) स्वादि सन्धि

Ans. C

12.विंशते: आसन्ना इसका समस्तपद होगा?

(A) विशान्ना:

(B) आसन्नविंशा:

(C) आसन्नविंशम्

(D) आसन्नविंशति

Ans. B

13. नीरद इव श्याम: समस्तपद होगा? 

(A) निरदश्यामं

(B) नीरदश्यामः

(C) नीरवश्याम:

(D) नीरदश्यामा

Ans. B

१३. मान्तस्य पदस्य हल् परे भवति

(A) अनुनासिक:

(B) अनुसार:

(C) पूर्वसवर्ण

(D) परसवर्ण

Ans. B

१४. नकारस्य बाह्य यत्नः अस्ति

(A) महाप्राणः

(B) अघोष:

(C) विवार:

(D) संवार:

Ans. D

१५. देवेन त्रातः समस्तपद भविष्यति?

(A) देवेत्रातम्

(B) देवत्रातः

(C) देवत्राता

(D) देवौ त्रातः

Ans. B

Read more:-

SUPER TET 2022 Sanskrit MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी जल्द, पूछे जाएंगे ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

SUPER TET EXAM 2022: सुपेर टीईटी परीक्षा में पूछे जाएँगे संस्कृत के ऐसे सवाल, अभी हल कर चेक करें तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत व्याकरण‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit Revision MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version