DSSSB TGT PGT Recruitment 2022 Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/dsssb-tgt-pgt-recruitment-2022/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Thu, 28 Jul 2022 12:43:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg DSSSB TGT PGT Recruitment 2022 Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/dsssb-tgt-pgt-recruitment-2022/ 32 32 DSSSB Recruitment 2022: 547 टीजीटी पीजीटी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन  https://exambaaz.com/dsssb-recruitment-2022-application-begins-apply-now-for-547-tgt-and-other-post/ https://exambaaz.com/dsssb-recruitment-2022-application-begins-apply-now-for-547-tgt-and-other-post/#respond Thu, 28 Jul 2022 12:43:55 +0000 https://exambaaz.com/?p=28699 DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा टीजीटी, पीजीटी, समेत मैनेजर, डिप्टी मैनेजर तथा अन्य पदों पर ...

Read moreDSSSB Recruitment 2022: 547 टीजीटी पीजीटी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन 

The post DSSSB Recruitment 2022: 547 टीजीटी पीजीटी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन  appeared first on ExamBaaz.

]]>
DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा टीजीटी, पीजीटी, समेत मैनेजर, डिप्टी मैनेजर तथा अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया आज दिनांक 28 जुलाई 2022 से शुरू कर दी गई है। आयोग द्वारा इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

अभ्यर्थी आवेदन के लिए पदवार निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा तथा न्यूनतम अनुभव तथा अन्य संबन्धित जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफ़िकेशन में चेक कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- UP TGT/PGT Exam 2022: उत्तर प्रदेश TGT/PGT परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी साहित्य’ से जुड़े ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

जानें किस पद के लिए हैं कितनी वेकेंसी 

आपको बता दें, इस प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वाधिक 364 वेकेंसी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानि टीजीटी के पदों के लिए निकाली गई हैं। इसके अतिरिक्त सभी पदों की कुल 35 वेकेंसी विकलांगजन(PwD), भूतपूर्व सैनिक(Ex-SM) तथा खेल(Sports) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अतिरिक्त किस पद के लिए कितनी वेकेंसी आरक्षित है, इसका विवरण जानने के लिए नीचे दी गई तालिका को देखें-  

पद का नाम पदों की संख्या 
मैनेजर (अकाउंट्स)2 पद
डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स)18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर5 पद
स्टोर अटेंडेंट6 पद
अकाउंटेंट1 पद
टेलर मास्टर1 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट1 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी)364 पद
पीजीटी 142 पद

कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

इस  प्रक्रिया में आवेदन के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी, जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक तथा दिव्याङ्ग वर्ग के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रु. निर्धारित किया गया है। 

क्या होगी नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया 

आपको बता दें, इन पदों पर नियुक्ति के लिए पहले अभ्यर्थी को एकल चरण/द्वि चरण परीक्षा देनी होगी। इसके पश्चात शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को पद के अनुसार निर्धारित कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) या ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। तत्पश्चात दोनों परीक्षा मे मिले अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

कैसे कर सकते हैं आवेदन 

अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया के जरिये आवेदन कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही ‘Application Link’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. रजिस्ट्रेशन पेज/लॉगिन पेज खुलेगा, यदि नए यूज़र हैं, तो रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। (पुराने यूज़र पुराने लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिये ही लॉगिन करें)

Step-4. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-5. पूछी गई जानकारी दर्ज करें तथा आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

Step-6. आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट पर क्लिक करें। 

Step-7. फॉर्म का प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

DSSSB Result 2022: टीजीटी परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित, टीजीटी मैथमेटिक्स के 988 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक से चेक करें नतीजे 

The post DSSSB Recruitment 2022: 547 टीजीटी पीजीटी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/dsssb-recruitment-2022-application-begins-apply-now-for-547-tgt-and-other-post/feed/ 0
DSSSB TGT PGT Recruitment 2022: TGT, PGT समेत कुल 547 पदों पर निकली है भर्ती, जानें किस पद के लिए निर्धारित हैं कितनी वेकेंसी https://exambaaz.com/dsssb-tgt-pgt-recruitment-2022-delhi-subordinate-services-selection-board-released/ https://exambaaz.com/dsssb-tgt-pgt-recruitment-2022-delhi-subordinate-services-selection-board-released/#respond Thu, 21 Jul 2022 09:20:53 +0000 https://exambaaz.com/?p=28318 DSSSB TGT PGT Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा टीजीटी, पीजीटी, समेत मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर ...

Read moreDSSSB TGT PGT Recruitment 2022: TGT, PGT समेत कुल 547 पदों पर निकली है भर्ती, जानें किस पद के लिए निर्धारित हैं कितनी वेकेंसी

The post DSSSB TGT PGT Recruitment 2022: TGT, PGT समेत कुल 547 पदों पर निकली है भर्ती, जानें किस पद के लिए निर्धारित हैं कितनी वेकेंसी appeared first on ExamBaaz.

]]>
DSSSB TGT PGT Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा टीजीटी, पीजीटी, समेत मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर अटेंडेंट, अकाउंटेंट, टेलर मास्टर, पब्लिकेशन असिस्टेंट के पदों पर कुल 547 वैकेंसी निकाली गई हैं। इस हेतु आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2022 से शुरू की जाएगी। इच्छुक व पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिये आवेदन कर सकेंगे। 

किस पद के लिए निकली गई हैं कितनी वेकेंसी 

इस प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वाधिक 364 वेकेंसी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी) के पदों के लिए निकाली गई हैं। इसके अतिरिक्त सभी पदों की कुल 35 वेकेंसी विकलांगजन(PwD), भूतपूर्व सैनिक(Ex-SM) तथा खेल(Sports) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अतिरिक्त किस पद के लिए कितनी वेकेंसी आरक्षित की गई है, इसका विवरण नीचे दिया गया है। 

पद का नाम विभाग पदों की संख्या 
मैनेजर अकाउंट्सडीटीसी विभाग2 पद
डिप्टी मैनेजर अकाउंट्सडीटीसी विभाग18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर डीटीसी विभाग 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपरट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग5 पद
स्टोर अटेंडेंटट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग6 पद
अकाउंटेंटराज्य सैनिक बोर्ड 1 पद
टेलर मास्टरदिल्ली प्रिजन1 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंटडायरेक्टोरेट ऑफ इंफोर्मेशन एंड पब्लिसिटी1 पद
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन)शिक्षा निदेशालय364 पद
पीजीटी म्यूजिक (पुरुष)शिक्षा निदेशालय1 पद
पीजीटी फाइन आर्ट्स (पुरुष)शिक्षा निदेशालय1 पद
पीजीटी उर्दू (पुरुष)शिक्षा निदेशालय3 पद
पीजीटी उर्दू (महिला)शिक्षा निदेशालय 3 पद
पीजीटी हॉर्टिकल्चरशिक्षा निदेशालय 2 पद
पीजीटी साइकोलॉजी (पुरुष)शिक्षा निदेशालय 1 पद
पीजीटी साइकोलॉजी (महिला)शिक्षा निदेशालय1 पद
पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष)शिक्षा निदेशालय7 पद
पीजीटी कंप्यूर साइंस (महिला)शिक्षा निदेशालय19 पद
पीजीटी पंजाबी (महिला)शिक्षा निदेशालय2 पद
पीजीटी संस्कृत (महिला)शिक्षा निदेशालय21 पद
पीजीटी इंग्लिश (पुरुष)शिक्षा निदेशालय13 पद
पीजीटी इंग्लिश (महिला)शिक्षा निदेशालय14 पद
पीजीटी ईवीजीसी (पुरुष)शिक्षा निदेशालय19 पद
पीजीटी ईवीजीसी (महिला)शिक्षा निदेशालय35 पद
DSSSB TGT PGT Recruitment 2022

यहाँ जानें क्या है टीजीटी पीजीटी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 

पद का नाम आयुसीमा 
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (स्पेशल ग्रेजुएट टीचर) 30 वर्ष से अधिक नहीं 
पीजीटी (म्यूजिक/फ़ाइन आर्ट्स/पेंटिंग/हॉर्टिकल्चर/साइकॉलजी/उर्दू/पंजाबी/संस्कृत)36 वर्ष से कम। 
पीजीटी (कम्प्युटर साइन्स/अंग्रेज़ी)30 वर्ष से अधिक नहीं 

अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से संबन्धित अधिक जानकारी जैसे पदवार शैक्षणिक योग्यता, श्रेणीवार पदों की संख्या अथवा आवेदन शुल्क आदि जानने के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोर्ड द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन चेक कर सकते हैं।

Read More:

DSSSB Exam 2022 Teaching Methodology MCQ: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण पद्धति’ पर आधारित यह सवाल जरूर पढ़ें

The post DSSSB TGT PGT Recruitment 2022: TGT, PGT समेत कुल 547 पदों पर निकली है भर्ती, जानें किस पद के लिए निर्धारित हैं कितनी वेकेंसी appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/dsssb-tgt-pgt-recruitment-2022-delhi-subordinate-services-selection-board-released/feed/ 0