The post TOP-50 Madhya Pradesh Current Affairs 2021 In Hindi appeared first on ExamBaaz.
]]>Q. मध्य प्रदेश के वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) श्री रामेश्वर शर्मा
(b) श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति
(c) श्री गिरीश गौतम
(d) सुश्री हिना लिखीराम कावरे
उत्तर- श्री गिरीश गौतम
Q. महिला दिवस के अवसर पर कितने 1 दिन का गृह मंत्री बनाया गया?
(a) अर्चना केवट
(b) अलका श्रीवास्तव
(c) मीनाक्षी वर्मा
(d) श्रीमती मंजू श्री दयानंद
उत्तर- मीनाक्षी वर्मा
Q. मध्य प्रदेश सातवा कृषि कर्मण अवार्ड किस उत्पाद में प्राप्त हुआ है?
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) दलहन
(d) कपास
उत्तर- दलहन
Q. हाल ही में साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले व्यास सम्मान 2020 के लिए किसे चुना गया?
(a) शरद पगारे
(b) ललिता कालिया
(c) लीलाधर जगूड़ी
(d) नासिर शर्मा
उत्तर- शरद पगारे
Q. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले में निशुल्क गौ -एंबुलेंस सेवा शुरू हुई है ?
(a) आगर- मालवा
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) सागर
उत्तर- सागर
Click Here«MP Current Affairs March 2021 Quiz»
Q. जबलपुर में केंद्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण हेतु कितने रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई?
(a) 100 करोड़
(b) 132 करोड़
(c) 162 करोड़
(d) 200 करोड़
उत्तर- 162 करोड़
Q. कार्बन स्टॉक के मामले में मध्य प्रदेश कौन से स्थान पर है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
उत्तर- दूसरे
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में बायोटेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण किया जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) बैतूल
(c) इंदौर
(d) पन्ना
उत्तर- भोपाल
Q. किस राज्य को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में क्रियान्वयन के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) गुजरात
उत्तर- मध्य प्रदेश
Q. स्मार्ट सिटी इंडिया 2021 एक्सपो में किस स्मार्ट सिटी को सब्सिडी अवार्ड से नवाजा गया?
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) सागर
उत्तर- सागर
»MP Budget 2021 Important Facts
Q. किस जिले के हरपुर माडिया गांव ने बेटियों के गांव के नाम से पहचान बना ली है?
(a) निवाडी
(b) टीकमगढ़
(c) शाजापुर
(d) बैतूल
उत्तर- टीकमगढ़
Q. विगत 4 वर्षों में मध्य प्रदेश की कृषि विकास दर कितनी है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 12%
(d) 18 %
उत्तर- 18 %
Q. भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करने की क्षेत्र में मध्यप्रदेश को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर- पहला
Q. मध्य प्रदेश का पहला अलसी सीड हब किस जिले में तैयार किया गया है?
(a) सतना
(b) कटनी
(c) सागर
(d) दमोह
उत्तर- सागर
Q. मध्यप्रदेश में जय जवान जय किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किस देश से हुआ?
(a) दतिया
(b) भिंड
(c) मुरैना
(d) शिवपुरी
उत्तर- भिंड
Read More:-MP Sports Awards 2020 Winners List
Q. मध्यप्रदेश शासन में समर्थन मूल्य पर किस उत्पाद की खरीदी के लिए ‘सौदा पत्र योजना’ प्रारंभ किए?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) नकदी
(d) दुग्ध
उत्तर- रबी
Q. मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 जुलाई
(b) 5 जून
(c) 11 सितंबर
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर- 2 जुलाई
Q. चीन में खेले जा रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गौरव यादव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उनका संबंध किस जिले से हैं?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) सतना
(d) भिंड
उत्तर- भिंड
Q. राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता 2021 ओवरऑल चैंपियन कौन सा जगह पर है?
(a) उज्जैन
(b) शाजापुर
(c) छतरपुर
(d) भोपाल
उत्तर- उज्जैन
Q. 36 वी मध्य प्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में कितने शोधकर्ताओं को यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) 5
(b) 9
(c) 21
(d) 15
उत्तर- 9
जाने! मध्य प्रदेश मे वर्तमान (2021) मे कौन क्या है?
Q. मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी 2021 में कितने पुरस्कारों के लिए कलाकृतियां आमंत्रित की गई?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
उत्तर- 10
Q. हाल ही में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से जारी रिपोर्ट मे ग्राहक संतुष्टि के मामले में भोपाल एयरपोर्ट को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 33 वां
(b) 41 वां
(c) 18 वां
(d) 5 वां
उत्तर- 18 वां
Q. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किस जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा की है?
(a) बैतूल
(b) होशंगाबाद
(c) हरदा
(d) भोपाल
उत्तर- होशंगाबाद
Q. एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत केला एक्सपोर्ट क्लस्टर किस जिले में प्रस्तावित है?
(a) कटनी
(b) खंडवा
(c) बड़वानी
(d) बुरहानपुर
उत्तर- बुरहानपुर
Q. केंद्र शासन द्वारा 100 दिवसीय वेटलैंड संरक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के कौन से वेटलैंड का चयन किया गया?
(a) भोज वेटलैंड भोपाल
(b) सिरपुर वेटलैंड इंदौर
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a और b दोनों
Q. मध्यप्रदेश के किस शहर में साहित्य महोत्सव का आयोजन 19 से 21 मार्च 2021 तक होगा?
(a) इंदौर
(b) रीवा
(c) भोपाल
(d) नीमच
उत्तर- इंदौर
Q. शिक्षकों के लिए स्व-प्रबंधन, तनाव प्रबंधन और समय प्रबंधन के वीडियो प्रशिक्षण मॉड्यूल का ऑनलाइन लोकार्पण किसके द्वारा किया गया?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) इंदर सिंह परमार
(c) डॉ मोहन यादव
(d) उषा ठाकुर
उत्तर- इंदर सिंह परमार
Q. देश में इस वर्ष सबसे अधिक सोलर पार्क स्वीकृति किस राज्य को मिली है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर- मध्य प्रदेश
Q. फर्स्ट एशियन ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी मनीषा कीर ने कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजक पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- कांस्य पदक
Q. विश्व धरोहर “खजुराहो” मे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ‘ खजुराहो नृत्य समारोह’ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(a) श्री शिवराज सिंह चौहान
(b) उषा ठाकुर
(c) नरोत्तम मिश्रा
(d) प्रहलाद सिंह पटेल
उत्तर- उषा ठाकुर
Q. हाल ही में लोकार्पित सागर शहर के सबसे बड़े पार्क अमृत पार्क का नाम किस प्रमुख व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?
(a) कैलाश जोशी
(b) गोपाल भार्गव
(c) कमला बुआ
(d) अटल बिहारी वाजपेई
उत्तर- अटल बिहारी वाजपेई
Q. मध्य प्रदेश में वर्ष 2021 में कितने सकल घरेलू उत्पाद को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है?
(a) 5 लाख करोड़
(b) 8 लाख करोड़
(c) 10 लाख करोड़
(d) 15 लाख करोड़
उत्तर- 10 लाख करोड़
Q. भोपाल से अहमदाबाद के बीच विमान सेवा का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) विजय शाह
(c) कमल पटेल
(d) विश्वास सारंग
उत्तर- शिवराज सिंह चौहान
Q. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 32 वें दीक्षांत समारोह का समापन किसके द्वारा किया गया?
(a) आनंदीबेन पटेल
(b) इंदर सिंह परमार
(c) मोहन यादव
(d) शिवराज सिंह चौहान
उत्तर- आनंदीबेन पटेल
Q. घड़ियाल स्टेट किस राज्य को कहते हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर- मध्य प्रदेश
Q.मध्यप्रदेश में पिछले 9 साल में नवीनीकरण ऊर्जा उत्पादन में कितने गुना वृद्धि हुई है?
(a) 8 गुना
(b) 10 गुना
(c) 12 गुना
(d) 15 गुना
उत्तर- 10 गुना
Q.मध्य प्रदेश के किस जिले में “बघेली महोत्सव” का शुभारंभ हुआ?
(a) इंदौर
(b) धार
(c) रीवा
(d) सतना
उत्तर- सतना
Q. आयुष राज्यमंत्री श्री कावरे में कितने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया?
(a) 150
(b) 200
(c) 100
(d) 300
उत्तर- 100
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले को देश का सुंदरतम शहर और एडवेंचर टूरिज्म का केंद्र बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की है?
(a) सीहोर
(b) इंदौर
(c) उज्जैन
(d) भोपाल
उत्तर- भोपाल
Q. पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने किस राज्य के साथ टूरिज्म एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
उत्तर- केरल
Q. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां से ‘आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ एवं ‘ हर- हर गंगे -घर-घर गंगे’ अभियान का शुभारंभ किया?
(a) लखनऊ
(b) हरिद्वार
(c) वाराणसी
(d) उज्जैन
उत्तर- हरिद्वार
Q. हाल ही मे मध्य प्रदेश के किस जिले से पीएम मोदी ने केवड़िया ( स्टैचू ऑफ यूनिटी) के लिए एक ट्रेन का शुभारंभ किया?
(a) रीवा
(b) सिंगरौली
(c) सतना
(d) पन्ना
उत्तर- रीवा
Q. मध्यप्रदेश में विद्यालय दिवस मनाए जाने की शुरुआत कब से की गई?
(a) 26 जनवरी 2018
(b) 26 जनवरी 2019
(c) 26 जनवरी 2020
(d) 26 जनवरी 2021
उत्तर- 26 जनवरी 2020
Q.गायों की स्थानीय स्वदेशी नस्ल को सुधारने के लिए किए जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान के मामले में मध्य प्रदेश कौन से स्थान पर है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- दूसरे
Q. किस खिलाड़ी ने इंदौर में स्थित होलकर स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक ली ऐसा करने वाली भी भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं?
(a) रवि यादव
(b) ईश्वर पांडे
(c) आर्यमन बिरला
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- रवि यादव
Q. मध्य प्रदेश की ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं के लिए भारत सरकार ने कितने रुपए की राशि अतिरिक्त रूप से दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की है?
(a) 2246 करोड़
(b) 2605 करोड़
(c) 4000 करोड़
(d) 5000 करोड़
उत्तर- 2605 करोड़
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोलर कुक स्टोव प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया?
(a) इंदौर
(b) बैतूल
(c) भोपाल
(d) पन्ना
उत्तर- बैतूल
Q. शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा का हाल ही में निधन हो गया उनका जन्म कहां पर हुआ था?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर- उत्तर प्रदेश
[To Get latest Study Notes Join Us on Telegram- Link Given Below]
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
The post TOP-50 Madhya Pradesh Current Affairs 2021 In Hindi appeared first on ExamBaaz.
]]>