MH SSC Result Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/mh-ssc-result/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Fri, 17 Jun 2022 06:00:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg MH SSC Result Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/mh-ssc-result/ 32 32 MSBSHSE 10th Results Today: आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट, ऐसे करें चेक  https://exambaaz.com/maharashtra-board-class-10th-result-will-be-released-today-check-step-by-step-guide-here/ https://exambaaz.com/maharashtra-board-class-10th-result-will-be-released-today-check-step-by-step-guide-here/#respond Fri, 17 Jun 2022 05:45:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=26392 Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेन्डरी एंड हायर सेकेन्डरी एजुकेशन द्वारा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट आज दोपहर ...

Read moreMSBSHSE 10th Results Today: आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट, ऐसे करें चेक 

The post MSBSHSE 10th Results Today: आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट, ऐसे करें चेक  appeared first on ExamBaaz.

]]>
Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेन्डरी एंड हायर सेकेन्डरी एजुकेशन द्वारा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट आज दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। रिज़ल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिये रोल नं. एवं अन्य पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा। 

शिक्षा मंत्री नें ट्विटर के जरिये घोषित की तिथि 

राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी, कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट कल दिनांक 17 जून 2022 को दोपहर 1 बजे ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। इसी के साथ ही उन्होनें अपना एक विडियो भी अपलोड किया। इस वीडियो में वे अभ्यर्थियों को जीवन का पहला चरण पार करने के लिए शुभकामनाएँ दे रही थीं। उन्होनें कहा “कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा ये परीक्षाएँ बहुत ज़िम्मेदारी के साथ कराई गई थीं, अभ्यर्थियों नें भी परीक्षाओं के लिए बहुत अभ्यास और मेहनत की है। वे अवश्य ही परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे होंगे।” 

बता दें, कि इस वर्ष बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं कि परीक्षाएँ 15 मार्च से 10 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित कराई गई थी। परीक्षा 02 शिफ्टों में आयोजित कराई गई थी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक व दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर पश्चात 03:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक कराई गई थी। इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 

ऐसे कर सकेंगे चेक [How to Check Maharashtra SSC 10th Result 2022]

अभ्यर्थी रिज़ल्ट जारी होते ही नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे-

Step-1 सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएँ। 

Step-2 होमपेज पर दिख रही “SSC/HSC Result” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3 पूछी गई जानकारी जैसे रोल नं. आदि दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-4 रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउन्लोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

SSC MTS 2022: परीक्षा के लिए बचे हैं केवल 18 दिन, सामान्य जागरूकता से मिलेगी टाइम मैनेजमेंट में मदद, जानें कौनसे टॉपिक हैं महत्वपूर्ण 

The post MSBSHSE 10th Results Today: आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट, ऐसे करें चेक  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/maharashtra-board-class-10th-result-will-be-released-today-check-step-by-step-guide-here/feed/ 0