psychology model paper – ExamBaaz https://exambaaz.com News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Thu, 21 Jul 2022 07:12:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg psychology model paper – ExamBaaz https://exambaaz.com 32 32 REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में PSYCHOLOGY से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जाएंगे, क्या आपको पता है इनके जवाब? https://exambaaz.com/reet-2022-psychology-model-test-paper-solve-these-test-paper-and-check-your-preparation-level/ https://exambaaz.com/reet-2022-psychology-model-test-paper-solve-these-test-paper-and-check-your-preparation-level/#respond Thu, 21 Jul 2022 07:12:23 +0000 https://exambaaz.com/?p=28262 Psychology Model Test Paper for REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता ...

Read more

The post REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में PSYCHOLOGY से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जाएंगे, क्या आपको पता है इनके जवाब? appeared first on ExamBaaz.

]]>
Psychology Model Test Paper for REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. जिसमें शिक्षक बनने की इच्छा लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

 रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट योजना उपलब्ध करवा रहे हैं आज के आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण और बेहद रोचक सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा के अंतिम समय में आपको हेल्पफुल होंगे. इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.

मनोविज्ञान के इन सवालों का निकालें हल, और जाने! अपनी तैयारी का लेबल—REET psychology model test paper for level 1 and 2 exam 2022

1. जब व्यक्ति असफलता, दुःख, पीडा, को बलपूर्वक भूलने का प्रयास करता है, इसे कहते है?

(1) प्रतिगमन

(2) तादात्मीकरण

(3) प्रक्षेपण

(4) दमन

Ans- 4

2. एक बालक जो पढ़ने में कमजोर है, अपनी असफलता का कारण अध्यापक का पक्षपात बताता है, वह निम्न में से किस रक्षा युक्ति का प्रयोग कर रहा है?

(1) उत्क्रमव रचना 

(2) प्रक्षेपण

(3) दमन

(4) क्षतिपूर्ति

Ans- 2

3 अधिगमकर्ता में बढ़ते हुये क्रोध को रोकने के लिए अध्यापक को चाहिए –

(1) कि उसे सभी हितों की सुरक्षा करें भले ही वे अनुचित हों।

(2) कि बालक के दिन-प्रतिदिन के मामलों में कोई हस्तक्षेप न करें। 

(3) कि उसको अधिक काम दें ताकि उसको क्रोध करने का समय ही नहीं मिल्ने ।

(4) यह सुनिश्चित करें कि कक्षा-कक्ष में उसको अति पक्षपातपूर्ण व्यवहार मिले।

Ans- 2

4. जब बच्चे की दादी उसे उसकी माँ की गोद से लेती है तो बच्चा रोने लगता है। बच्चा ………. के  कारण रोता है 

(1) सामाजिक दुश्चिंता

(2) संवेगात्मक दुश्चिंता 

(3) अजनवी दुश्चिंता

(4) वियोग दुश्चिंता

Ans- 4 

5. हार्नी के अनुसार मौलिक दुश्चिंता के संप्रत्यय का विकास होता है –

(1) बाल्यावस्था में

(2) किशोरावस्था में

(3) व्यस्कावस्था में 

(4) वृद्धावस्था में

Ans- 1

6. अवचेतन से प्रयुक्त व्यूहरचना जो अहम को दुश्चिंता से बचाती है, कहलाती है –

(1) रक्षा युक्ति

(2) स्व बचाव

(3) स्व प्रत्यय 

(4) स्व बचाव व्यूहरचानाएं

Ans- 1

7. निम्न में से किसका संबंध मूल दुश्चिंता एवं मूल शत्रुता के सम्प्रत्ययों से है –

(1) कोनरेड लोरेन्ज

(2) क्लार्क हल 

(3) करेन हार्नी

(4) सी.जी. जुग

Ans- 3

8. किशोर में स्वयं के नियंत्रण का सबसे अच्छा उपाय निम्नांकित में से कौनसा है –

(1) शोधन

(2) युक्तिकरण

(3) प्रक्षेपण

(4) दमन

Ans- 1

9. तनाव कम करने की अप्रत्यक्ष विधि का उपाय निम्नलिखित में कौनसा है

(1) आत्मीकरण

(2) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन 

(3) बाधा निवारण

(4) निर्णय

Ans- 1

10. निम्नलिखित में से कौन सा मेल सही नहीं हैं –

(1) अन्तर्मुखी स्वयं अपने में रहना

(2) प्रक्षेपण अपनी गलती दूसरों पर डालना

(3) प्रतिगमन पुरानी आदतों में लौटना 

(4) युक्तिकरण अपना गुस्सा दूसरों पर उतरना

Ans- 4

11. कुछ लोगों का कहना है कि जब बालकों को गुस्सा आता है, तो वे खेलने लिए चले जाते हैं, जब तक कि पहले से अच्छा महसूस नहीं करते, उनके व्यवहार में निम्न में से कौन प्रतिरक्षा तंत्र प्रतिलक्षित होता है ?

(1) प्रक्षेपण

(2) विस्थापन

(3) प्रतिक्रिया निर्माण 

(4) उदारीकरण

Ans- 2

12. पियाजे ने “स्थानीकरण” शब्द का प्रयोग किया है –

(1) अधिक उपयुक्त लिए स्थान परिवर्तन

(2) नवीन परिस्थिति हेतु समायोजन

(3) नवीन व पुराने में एकीकरण

(4) अवसर के अतिक्रमण हेतु स्थान लेना

Ans- 2

13. अंगूर खट्टे है, यह किस प्रकार की रक्षा-युक्ति है

(1) प्रक्षेपण

(2) तार्किकरण/औचित्यस्थापन

(3) तादात्मीकरण

(4) दमन

Ans- 2

14. निम्न में से कौनसा तरीका प्रत्यक्ष समायोजन का है? 

(1) प्रक्षेपण

(2) दमन

(3) प्रतिगमन

(4) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन

Ans- 4

15. राजेश बीमारी के कारण एक महीने तक विद्यालय नहीं गया। जब विद्यालय तो उसे भाग के लम्बे सवालों को करना नहीं आया। कई बार के निराशाजनक अनुभवों में असफलता हाथ लगी। लम्बे भाग के सवालों को देखते ही वह चिंतित हो जाता है। शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत के मुताबिक संवेगात्मक स्वाभाविक उत्तेजक हैं

(1) असफलता को लेकर चिन्ता

(2) असफलता/भग्नाशा

(3) लम्बे भाग के सवाल

(4) लम्बे भाग के सवालों को लेकर चिन्ता

Ans- 2

Read more:

REET 2022: क्रियात्मक अनुसंधान के इन संभावित सवालों का सही जवाब देकर, जांचे अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022: राजस्थान टीचर एबिलिटी टेस्ट 2022 के बचे हुए दिनों में, मनोविज्ञान के यह सवाल बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ पूछे जाने वाले (Psychology Model Test Paper for REET 2022) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

The post REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में PSYCHOLOGY से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जाएंगे, क्या आपको पता है इनके जवाब? appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/reet-2022-psychology-model-test-paper-solve-these-test-paper-and-check-your-preparation-level/feed/ 0