Site icon ExamBaaz

शिक्षक भर्ती 2023: इस राज्य मे होने वाली है 7000 से अधिक इन पदों पर भर्ती, जाने कौन कर सकता है आवेदन 

OSSC Teacher Recruitment (Shikshak Bharti 2023): उड़ीसा राज्य में टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग ने उड़ीसा राज्य के सरकारी विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति हेतु वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के अंतर्गत राज्य में कुल 7550 सरकारी शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। अतः योग्य व इच्छुक उम्मीदवार भर्ती  शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 9 जनवरी 2023 से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन करवा ले। अभ्यर्थियों को बता दें  यह परीक्षा लिखित पेन पेपर आधारित आयोजित की जाएगी। 

इन पदों पर की जाएगी शिक्षकों की नियुक्ति

उड़ीसा राज्य में निकली गई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें टीजीटी के शिक्षकों के लिए  हिंदी, संस्कृत, तेलुगु और उर्दू भाषा के पद शामिल है। वही फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। सबसे ज्यादा पद टीजीटी आर्ट के हैं जोकि 1970 पद है। इसके अलावा टीजीटी पीसीएम के 1419 तथा हिंदी के 1352 पदों की नियुक्ति की जाएगी। 

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

संबंधित शिक्षक पदों की नियुक्ति हेतु आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है, इसके साथ ही  B.Ed की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार

 उड़ीसा की शिक्षक भर्ती के लिए एलिजिबल रहेगा। इसके अलावा आयु सीमा की बात की जाए तो इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। 

जानिए चयन प्रक्रिया

उड़ीसा राज्य में शिक्षकों की भर्ती हेतु आयोग द्वारा तीन चरण की प्रक्रिया कराई जाएगी। जिसमें, सबसे पहले प्रिलिमनरी एग्जाम होगा, फिर मैंस  एग्जाम आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके पश्चात इन तीनों चरणों में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए कैंडिडेट का सिलेक्शन शिक्षक पद हेतु किया जाएगा। 

इस तिथि से करे अपना आवेदन 

उड़ीसा राज्य में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आयोग द्वारा 11 दिसंबर 2022 से प्रारंभ की जाएगी, जोकि 9 जनवरी 2023 तक चलेगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार संबंधित पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। 

इस तरह से करे ऑनलाइन आवेदन 

1. सर्वप्रथम योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट ossc.gov.in पर विजिट करें। 

2. अब होम पेज पर रजिस्टर कर ले,  तथा अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। 

3.  पहली बार आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को स्क्रीन पर दिखाई दे रहे NEW USER पर क्लिक करना होगा।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

MP Teacher Bharti 2022: मध्यप्रदेश मे 18 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, अब इस माँग को ले कर अभ्यर्थी कर रहे आंदोलन, पढ़ें पूरी खबर!
CTET 2022: इन बदलावों के साथ आयोजित होगी सीटेट परीक्षा, परीक्षा तिथि को लेकर जाने नई अपडेट
MP Patwari Exam 2023: एमपी पटवारी के रिक्त पदों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, नई रूल बुक हुई जारी
Exit mobile version