Teaching Aptitude 20 Important MCQ Questions For CTET, KVS & TET

Spread the love

Teaching Aptitude MCQ: इस आर्टिकल में हम शिक्षण अभिरुचि (Teaching Aptitude) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगे जो कि आगामी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है 

Important MCQ Questions on Teaching Aptitude 

1. सामाजिक – आर्थिक Social- Economically रूप से वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों को Class के माहौल की आवश्यकता होती है, जो

(A) Child को उनकी क्षमताओं के आधार पर वर्गीकृत करता है

(B) उन्हें अच्छा व्यवहार सिखाता है

(C) उनके सांस्कृतिक Cultural और भाषाई ज्ञान को महत्व देता है तथा उनका उपयोग करता है

(D) उनकी भाषा के उपयोग को हतोत्साहित करता है ताकि वे मुख्यधारा Mainstreaming की भाषा सीख सकें।

Ans C

2. कक्षा में सृजनात्मक Creative और प्रतिभाशाली Brilliant बच्चों के लिए आवश्यक हस्तक्षेप निर्भर करता है?

(A) उन्हें अन्य बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी देने पर

(B) Teacher द्वारा अनुकूलित और प्रेरक निर्देशन तरीकों के उपयोग पर

(C) उन्हें अतिरिक्त समय दिए जाने पर

(D) उनके प्रति स्नेही होने के नाते पर

Ans B

3. शिक्षण अभियोग्यता का अर्थ है ?

(A) शिक्षक बनने की इच्छा

(B) शिक्षण कार्य में लगन

(C) शिक्षक का कार्य करने हेतु अपेक्षित सभी योग्यताएं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans C

4. एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ?

(A) लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास

(B) विपरीत परिस्थितियों में भी संयम Moderation व संतुलन न खोना

(C) समय का सदुपयोग

(D) ये सभी

Ans D

5. शिक्षा तभी सार्थक होगी जब ?

(A) पाठ्यक्रम केन्द्रित हो

(B) छात्र केन्द्रित हो

(C) रोजगार केन्द्रित हो

(D) समाज केन्द्रित हो

Ans B

6.आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य Aim of education होना चाहिए ?

(A) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी

(B) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास

(C) छात्रों को साक्षर बनाना

(D) बालकों का सर्वांगीण विकास

Ans D

7. पाठ्यक्रम निर्माण Curriculam Construction में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?

(A) शिक्षा के उद्देश्यों को

(B) छात्रों की आवश्यकताओं, रुचियों एवं योग्यताओं को

(C) शिक्षण अनुसंधानों को

(D) A और B दोनों

Ans D

8. भाषा सीखने – सिखाने में आप किसे सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानते हैं।

(A) बालसाहित्य

(B) संज्ञानात्मक विकास

(C) सामाजिक अन्तःक्रिया

(D) दृश्य श्रव्य सामग्री

Ans C

9. ………. भाषा का अति महत्वपूर्ण कार्य है?

(A) लेखन

(B) सुनना

(C) अक्षर ज्ञान

(D) संप्रेषण

Ans D

10. छात्र जो लिखित कार्य करते हैं, उसे शिक्षक को कब जांचना चाहिए ?

(A) जब शिक्षक को खाली समय मिले

(B) अगले सप्ताह के दौरान

(C) सप्ताह के अंत में रविवार को

(D) लिखित कार्य पूरा होने से तुरंत बाद

Ans: D

11. निम्नलिखित में से कौन छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करता है ?

(A) पुस्तकें

(B) प्रार्थना सभा

(C) वार्षिकोत्सव

(D) खेल का मैदान

Ans: D

12. एक प्रधानाचार्य को होना चाहिए ?

(A) छात्रों के लिए प्ररेणादायक

(B) अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला

(C) कुशल प्रबन्धक

(D) ये सभी

Ans D

13. कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को अध्ययन करने हेतु आंतरिक रूप से उत्प्रेरित करने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकती है?

(A) प्रतियोगितात्मक परीक्षण से

(B) व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारण करने और उनमें निपुणता पाने में उन्हें मदद देकर

(C) साफ दिखाई पड़ने वाले इनाम देकर, जैसे टॉफी

(D) उनमें चिंता और डर पैदा करके

Ans B

14. आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति होनी चाहिए ?

(A) शिक्षक केन्द्रित

(B) प्रोजेक्ट केन्द्रित

(C) पाठ्य पुस्तक केन्द्रित

(D) बालक केन्द्रित

Ans D

15. शिक्षा शक्ति एवं सत्ता का स्त्रोत है ?

(A) महिलाओं के लिए

(B) पिछड़ों के लिए

(C) बालकों के लिए

(D) A और B दोनों

Ans D

16. शिक्षक का मूल कार्य है ?

(A) छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना

(B) छात्रों को उनकी गलतियां बताना

(C) अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना

(D) छात्रों के स्व-अध्ययन में सहायता करना

Ans: C

17. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ?

(A) सरकार की रोजगारी के लिए ठोस नीति का न होना

(B) शिक्षा का व्यापक प्रसार

(C) उद्देश्यहीन शिक्षा

(D) घटिया स्तर की शिक्षा

Ans C

18. किस प्रकार का कक्षा नेतृत्व सबसे उत्तम माना गया है ?

(A) प्रभुत्ववादी

(B) सभी का मिलाजुला रूप

(C) लोकतांत्रिक

(D) प्रयोजनवादी

Ans C

19. निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है ?

(A) भ्रमण विधि

(B) प्रॉजेक्ट विधि

(C) भाषण विधि

(D) पाठ्य पुस्तक विधि

Ans: A

20. किसी प्रारम्भिक कक्षा में प्रभावशाली शिक्षक का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्प्रेरित करना होगा ।

(A) रटकर याद करने के लिए जिससे वे प्रत्यास्मरण Recollection करने में अच्छे बने

(B) दंडात्मक Punitive उपायों का प्रयोग करके जिसे वे शिक्षक का सम्मान करें

(C) ऐसे काम करने के लिए जिससे परीक्षा के अंत में वे अच्छे अंक पा सके

(D) सीखने के लिए, जिससे वे जिज्ञासु बनें और सीखने के लिए ही सिखाना पसन्द करें.

Ans D

Related Articles :

1. थार्नडाइक का सिद्धांत Click Here
2. स्टर्नबर्ग का त्रितंत्र का सिद्धांत (Sternberg’s triarchic theory of Intelligence) Click Here
3. अभिप्रेरणा के सिद्धांत (Theories of Motivation ) Click Here
4. बुद्धि के सिद्धांत (Theory of Intelligence) Click Here
5. कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत 1958 (Kohlberg theory of moral development) Click Here
6. जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत(Theory of cognitive development) Click Here
7. अल्बर्ट बंडूरा का सामाजिक अधिगम सिद्धांत Click Here

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment