Site icon ExamBaaz

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा की आने वाली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं सामान्य विज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़ें

General Science Model Test Paper for Patwari Exam: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा प्रारंभ हुए 2 सप्ताह का समय बीत चुका है लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो चुके हैं जबकि कुछ अभ्यर्थियों के एग्जाम अभी होना बाकी है ऐसे में इस कड़ी प्रतिस्पर्धा  के बीच बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम आगामी Shift में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको उत्तम अंक दिलाने में सहायक होगा.

सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी, परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें—general science model test paper for patwari exam 2023

Q. डेसिबल क्या है?

What is a decibel?

(a) एक संगीत वाद्य / A musical instrument- 

(b) शोर का तरंगदैर्ध्य / Wavelength of noise 

(c) संगीत का एक स्वर / A note of music

(d) ध्वनि स्तर का एक माप / A measure of the sound level

Ans- (d)

Q. गुरुत्वाकर्षण नियम की परिभाषा किसने दी थी? Who had defined the law of gravity?

(a) न्यूटन / Newton

(b) आर्किमिडीज / Archimedes

(c) गैलिलियो / Galileo

(d) फैराडे / Faraday

Ans- (a)

Q. आयोडीनयुक्त नमक लाभकारी होता है।/lodized salt is beneficial.

(a) रक्तचाप कम करने के लिए / To lower the blood pressure 

(b) निर्जलीकरण को रोकने के लिए / To prevent dehydration

(c) थाइरॉइड के काम के लिए / For thyrold function

(d) लार ग्रंथि के लिए / For Salivary gland

Ans- (c)

Q. Dengue fever is the cause of/डेंगू ज्वर का कारण है

(d) वायरस / Virus

(c) प्रोटोजोआ / Protozoa

(b) बैक्टीरिया / Bacteria

(a) कवक / Fungi

Ans-(d)

Q. न्यूटन की गति का दूसरा नियम किसके संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है :/Newton’s second law of motion is based on the principle of conservation of : 

(a) द्रव्यमान / Mass

(b) ऊर्जा / Energy 

(c) संवेग / Momentum 

(d) दाब / Pressure

Ans- (c)

Q. तरल पदार्थ के क्वथनांक पर/At the boiling point of liquids

(a) तापमान बढ़ता है / Temperature rises 

(b) वायुमंडलीय दाब बढ़ता है। Atmospheric pressure Increases

(c) तापमान नियत रहता है / The temperature remains constant

(d) वाष्पदाब घटता है। The vapor pressure decreases

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से स्वच्छतम ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?/Which of the following is the cleanest source of energy?

(a) जैविक ईंधन / Biofuels

(b) फॉसिल ईंधन / Fossil fuel

(c) न्यूक्लियर शक्ति / Nuclear power 

(d) पवन ऊर्जा / Wind power

Ans- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौनसी गैस को ‘हास्य गैस’ कहते है?/ Which of the following gas is called ‘laughing gas’?

(a) नाइट्स ऑक्साइड / Nitrous oxide

(b) नाइट्रोजन पेरोक्साइड / Nitrogen peroxide

(c) नाइट्रोजन / Nitrogen

(d) नाइट्रिक ऑक्साइड / Nitric oxide

Ans- (a)

Q. फ्यूज तार किस मिश्रधातु के बने होते है? /What alloy is the fuse wire made of?

(a) टिन और सीसा / Tin and Lead Tin and Lead

(b) टिन और तांबा / Tin and copper

(c) लेड और तांबा / Lead and copper

(d) तांबा और सिल्वर / Copper and silver

Ans-(a)

Q. पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाये जाने वाला तत्व कौनसा है?/ What is the most commonly found element in the Earth’s atmosphere?

(a) आर्गन / Argon

(b) नाइट्रोजन / Nitrogen

(c) ऑक्सीजन / Oxygen

(d) क्रिप्टन / Krypton

Ans- (b)

Q. मिट्टी निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है? /Soil is an example of which of the following?

(a) सजातीय मिश्रण / Homogeneous mixture

(b) अणु / Molecule

(c) for/Compound

(d) विषम मिश्रण / Heterogeneous mixture

Ans- (d)

Read More:

MP Patwari Exam Analysis: सामान्य कंप्यूटर से पटवारी चयन परीक्षा की पिछली शिफ्ट में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बायोलॉजी से पूछे जा रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version