MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के यह सवाल दिलाएंगे परीक्षा में 1 से 2 अंक, आगामी शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व में जरूर पढ़ ले

Question on MP GK for Patwari Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से किया जा रहा है यह परीक्षा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 2 शिफ्ट में रोजाना आयोजित की जा रही है जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने के इच्छा लिए शामिल हो रहे हैं यदि आपका एग्जाम अभी होना बाकी है तो, यहां दिए गए मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) के बेहद जरूरी सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले. बता दें की परीक्षा में इस टॉपिक से प्रत्येक शिफ्ट में सवाल पूछे जा रहे हैं.

पटवारी चयन परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़े—MP GK & current affair question for patwari exam 2023

Q. मध्यप्रदेश के किस जिले को पोषण अभियान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ?

Which district of Madhya Pradesh has been honored with Prime Minister’s Award 2022 for Poshan Abhiyan ?

(a) शिवपुरी / Shivpuri

(b) श्योपुर / Sheopur 

(c) दतिया/ Datia

(d) मण्डला / Mandla

Ans-(c)

Q. मध्यप्रदेश की किस जिले की अर्चना कुशवाह को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-2021 से सम्मानित किया गया है ?

Archana Kushwaha of which district of Madhya Pradesh has been honor with National Service Scheme Award 2020-2021?

(a) सागर / Sagar

(b) दमोह / Damoh

(c) सतना / Satna

(d) शहडोल / Shahdol

Ans-(c)

Q. मध्यप्रदेश में किस जिले में माधवराव सप्रे संग्रहालय स्थित है ?

Madhavrao Sapre Museum is situated in which district of Madhya Pradesh?

(a) जबलपुर / Jabalpur

(b) इन्दौर / Indore

(c) देवास / Dewas

(d) भोपाल / Bhopal

Ans- (d)

Q. मध्यप्रदेश में 1 नवम्बर 1956 गठन के समय कितने जिले थे ? 

How many districts were there in Madhya Pradesh at the time of its formation on 1 November 1956?

(a) 43 

(b) 45

(c) 61

(d) 16

Ans- (a)

Q. मालवा की सबसे उच्चतम चोटी सिगार चोटी है जो कि किस जिले में स्थित है ?

The highest peak of Malwa is Sigar peak which is located in which district?

(a) होशंगाबाद / Hoshangabad

(b) इन्दौर / Indore

(c) देवास / Dewas

(d) आगर-मालवा / Agar Malwa

Ans- (b)

Q. गिद्धराज पर्वन मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

Giddharaj mountain is located in which district of Madhya Pradesh?

(a) नर्मदापुरम / Narmadapuram

(b) सतना / Satna

(c) सागर / Sagar

(d) सिवनी /Seoni

Ans- (b)

Q. राजपीपला श्रेणी की सबसे ऊचीं चोटी किसे कहा जाता है ?

Which is the highest peak of Rajpipla range?

(a) धूपगढ़ / Dhoopgarh 

(b) चूलगिरी / Chulgiri

(c) सिंगार / Singar 

(d) गुडविल / Goodwill

Ans- (b)

Q. भीमगढ़ बाँध एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी से निर्मित बाँध कहाँ स्थित है?

Where is the Bhimgarh Dam, the largest earthen dam in

(a) मुरैना / Morena

(b) सिंगरोली / Singroli

(c) सिवनी / Seoni

(d) शहडोल / Shahdol

Ans- (c)

Q. लाखा बंजारा झील निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?

Lakha Banjara Lake is situated in which of the following?

(a) भोपाल / Bhopal

(b) जबलपुर / Jabalpur

(c) बुरहानपुर / Burhanpur

(d) सागर / Sagar

Ans- (d)

Q. नई जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?

New alluvial soil is called?

(a) खादर मिट्टी / Khadar Soil

(b) बांगर मिट्टी / Bangar Soil

(c) मिश्रित मिट्टी / Mixed Soil 

(d) रेगुर मिट्टी / Regur Soil

Ans- (a)

Q. मध्यप्रदेश के किस जिले में हाल ही में नया कृषि महाविद्यालय प्रारंभ किया गया?

In which district of Madhya Pradesh, a new Agriculture College was started recently?

(a) ग्वालियर / Gwalior

(b) जबलपुर / Jabalpur

(c) सिंगरौली / Singrauli

(d) पन्ना / Panna

Ans- (d)

Q. मध्यप्रदेश के किस शहर में 23 मार्च) की यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया?

In which city of Madhya Pradesh, Youth Mahapanchayat was organized on 23rd March?

(a) इंदौर / Indore

(b) भोपाल / Bhopal

(c) ग्वालियर / Gwalior

(d) शिवपुरी / Shivpuri

Ans- (b)

Read More:

MP Patwari 2023: सामान्य हिंदी के ऐसे ही सवाल पटवारी परीक्षा में उत्तम अंक दिलाएंगे, अगली शिफ्ट में जाने से पूर्व इन्हें जरूर पढ़ ले

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बायोलॉजी से पूछे जा रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment