RRB Group D Exam 2022 (General Science For RRB Group D Exam): रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई हैं, लंबे इंतजार के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी। यह परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी।इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होने वाले, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पूर्व ऑफिशल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे । इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु सामान्य विज्ञान के कुछ अति महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं. General Science For RRB Group D Exam – यदि आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह सवाल आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए।
Top 10 General Science MCQ For RRB Group D Exam
Q1.निम्नलिखित में से कौन से पादप समूहों में परागण होता है? (Which of the following plant groups has the feature of pollination?)
(a) टेरिडोफाइटा (Pteridophyta)
(b) थैलोफाइटा (Thallophyta)
(c) आवृत्तबीजी (Angiosperm)
(d) ब्रायोफाइटा (Bryophyta)
Ans:- (c)
Q2.टेरिडोफाइटा समूह के पौधों में नहीं पाए जाते हैं? (____& are not found in plants of class Pteridophyta)
(a) पत्ते (leaves)
(b) फूल (flowers)
(c) जड़ (root)
(d) तना (stem)
Ans:- (b)
Q3. प्राकृतिक रबर का एक अलग होता है? (The monomer of natural rubber is)
(a) निओपीन (Neoprene)
(b) टेरीलीन (terylene)
(c) ऑरलॉन (orlon)
(d) आइसोपीन (isoprene)
Ans:- (d)
Q4. प्रकृति के लिए विज्ञान की मान्यता है? (Science is the recognized for nature)
(a) संभावना (chance)
(b) वास्तविकता (reality)
(c) अंतरिम (interim)
(d) अनिश्चित (uncertain)
Ans:- (b)
Q5. कोयले के भंजक आसवन से क्या प्राप्त नहीं होता ? (What is not obtained by destructive distillation of coal?)
(a) कोल गैस (coal gas)
(b) पेट्रोलियम (petroleum)
(c) अमोनियाम (ammoniacal liquid)
(d) कोलतार (bitumen)
Ans:- (b)
Q6. प्रोड्यूसर गैस के मुख्य अवयव है? (The main constituent of producer gas is)
(a) CO+H2
(b) CO2+H2
(c) CO+N2
(d) CO2+N2
Ans:- (c)
Q7.निम्नलिखित में से कौन सा एक तत्व नहीं है? (Which one of the following is not an element?)
(a) हिलियम (helium)
(b) ऑक्सीजन(oxygen)
(c) कॉपर (copper)
(d) पानी (water)
Ans:- (d)
Q8. सोडियम कार्बोनेट का आणविक द्रव्यमान होता है? (The molecular mass of sodium carbonate_____ is?)
(a) 104
(b) 115
(c) 105
(d) 106
Ans:- (d)
Q9.निम्नलिखित में से क्या ठोस , द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है? (Which of the following is found in all three states: solid, liquids and gases?)
(a) निष्क्रिय तत्व(Inter)
(b) धातु (metal)
(c) अधातु (non metal)
(d) उपधातु (metallides)
Ans:- (c)
Q10. जब कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर गति करती है , तो घूर्णन करती हुई वस्तु पर केंद्र की ओर लगने वाला बल कहलाता है? (When an object moves along a circular path, the force acting on the rotating object towards the center is called:)
(a) कोणीय बल(angular force)
(b) साधारण बल (ordinary force)
(c) अभिकेंद्रीय बल (centripetal force)
(d) गुरुत्वाकर्षण बल (gravitational force)
Ans:- (c)