RRB Group D 2022: आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, Static GK के यह प्रश्न जरूर पढ़ें!

Spread the love

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से उम्मीदवार कर रहे थे । जो कि अब खत्म हो चुका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है , परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में किया जाएगा । आपको बता दें कि इस परीक्षा मेरी लाखों उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको अभी से तैयारी करनी होगी I यहां पर हम आपके लिए ‘स्टैटिक जीके’ (static gk) पर आधारित  महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं ,जो कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए है । इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

Static GK Expected Questions RRB Group D Exam 2022

Q1.  कालसुबाई निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे ऊंची चोटी है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) महाराष्ट्र

(c) उड़ीसा

(d) तमिलनाडु

Ans:- (b)

Q2.भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST)कब लागू किया गया था?

(a) 2017

(b) 2019

(c) 2015

(d) 2016

Ans:- (a)

Q3.निम्नलिखित में से किस मिट्टी को ‘उसारा मिट्टी ‘ के नाम से भी जाना जाता है?

(a) कछार का

(b) खारा

(c) शुष्क

(d) लैटेराइड

Ans:- (b)

Q4.निम्नलिखित में से किस राज्य को “भारत का आर्किड राज्य ” भी कहा जाता है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) आंध्र प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Ans:- (b)

Q5.वर्ष 1919 में महात्मा गांधी द्वारा निम्नलिखित में से किस बैंक का उद्घाटन किया गया था?

(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(b) पंजाब नेशनल बैंक

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Ans:- (d)

Q6.निम्नलिखित में से कौन सा क्रिकेट स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका में स्थित नहीं है?

(a) सोफिया गार्डन

(b) सेंचुरियन पार्क

(c) विलोमूर र्पार्क

(d) किंग्समीड स्टेडियम

Ans:- (a)

Q7.दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय के ऊंचे इलाकों में निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति निवास करती है?

(a) हिम्बा

(b) बुशमैन

(c) जुलु

(d) लेपचा

Ans:- (d)

Q8.सारनाथ का स्टैंडिंग बुद्ध किस राजवंश का उत्कृष्ट उदाहरण है?

(a) मौर्य

(b) प्रतिहार

(c) दिल्ली सल्तनत

(d) गुप्ता

Ans:- (d)

Q9.निम्नलिखित में से किस प्राचीन कवि को आदि कवि के नाम से जाना जाता है?

(a) बिलहाना

(b) बाणभट्ट

(c) श्री अरविंदो

(d) वाल्मीकि

Ans:- (d)

Q10.1651 में प्रथम अंग्रेजी कारखाना किस नदी के तट पर स्थापित किया गया था?

(a) बराक

(b) नर्मदा

(c) हुगली

(d) महानदी

Ans:- (c)

Q11. ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ किस की विदेश नीति की पहल है?

(a) कनाडा

(b) जापान

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) चीन

Ans:- (d)

Q12.आरबीएल बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

(a) नई दिल्ली

(b) बेंगलुरू

(c) हैदराबाद

(d) मुंबई

Ans:- (d)

Q13.निम्नलिखित में से किसने राजस्थान की विजय स्तंभ का निर्माण किया था?

(a) प्रताप सिंह

(b) सवाई जय सिंह

(c) सूरजमल सिंह

(d) महाराणा कुंभ

Ans:- (d)

Q14.निम्नलिखित में से कौन खरीफ फसल का उदाहरण है?

(a) बादाम

(b) तरबूज

(c) गेहूं

(d) मक्का

Ans:- (d)

Q15. 91 वें संविधान संशोधन ने मंत्री परिषद के आकार को विधायी सदस्यों तक सीमित कर दिया?

(a) 15 प्रतिशत

(b) 10 प्रतिशत

(c) 20 प्रतिशत

(d) 18 प्रतिशत

Ans:- (a)

ये भी पढे:-

RRB GROUP D परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, जीव विज्ञान के यह सवाल जरूर पढ़ें

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment