Site icon ExamBaaz

MP Patwari 2023: पटवारी चयन परीक्षा में अपने एक से दो अंक पक्के करने के लिए सामान्य विज्ञान के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

Spread the love

MP Patwari General Science Question: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए प्रदेश की लाखों युवा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जा रही पटवारी चयन परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं इस परीक्षा का आरंभ 15 मार्च 2023 से हो चुका है जो कि अप्रैल माह के अंत तक जारी रहने वाला है यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में आयोजित की जा रही है यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जा रहे हैं सामान्य विज्ञान के कुछ चुनिंदा प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा.

सामान्य विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—general science question answer for MP patwari exam 2023

Q. ट्रोफोलॉजी के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है-

Study is done under trophology-

(a) विषाणुओं का अध्ययन / Study of viruses

(b) पोषण विज्ञान का अध्ययन / Study of nutrition

(c) परजीवियों का अध्ययन / Study of parasites

(d) जीवों के विकास का अध्ययन / Study of development of living beings

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित युग्मों में से किन का भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है?

Which of the following pairs of physical quantities do not have the same dimensional formula?

(a) बल एवं दाब / force and pressure

(b) कार्य एवं ऊर्जा / work and energy

(c) आवेग एवं संवेग / Impulse and momentum

(d) भार एवं बल / Weight and force

Ans:- (a)

Q. निम्न में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है?

Which of the following does not have kinetic energy?

(a) चली हुई गोली में / in the fired bullet

(b) बहते हुए पानी में / in running water

(c) चलते हथौडे में / in moving hammer

(d) खींचे हुए धनुष में / in a drawn bow

Ans:- (d)

Q. भूमि पर गिरने पर गेंद ऊपर की ओर क्यों उछलती है?

Why does the ball bounce upwards when it falls on the ground?

(a) अपवर्तन के कारण / due to refraction

(b) प्रत्यास्थता के कारण / due to elasticity

(c) अपकेन्द्र बल के कारण / due to centrifugal force

(d) अभिकेन्द्र बल के कारण / due to centripetal force

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से किस माध्यम में, ध्वनि की गति अधिकतम होती है?

In which of the following medium, the speed of sound is maximum?

(a) जल / Water

(b) एल्युमीनियम / Aluminum

(c) वायु / Air

(d) ऑक्सीजन / Oxygen

Ans:- (b)

Q. अतिचालक वह चालक है जिसका……….. शून्य होता है।

A superconductor is a conductor whose…………..is zero.

(a) विभव / potential

(b) करेन्ट / current

(c) प्रतिरोध / resistance

(d) प्रेरकत्व / Inductive

Ans:- (c)

Q. प्रत्यावर्ती धारा (AC) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?

Which device is used to convert Alternating Current (AC) to Direct Current (DC)?

(a) ऐमीटर / Ammeter

(b) गैल्वेनोमीटर / Galvanometer

(c) रेक्टिफायर / Rectifier

(d) ट्रांसफॉर्मर / Transformer

Ans:- (c)

Q. टेसला एक इकाई है-

Tesla is a unit of –

(a) चुम्बकीय फ्लक्स की / of magnetic flux

(b) चुम्बकीय प्रबलता की / of magnetic strength

(c) चुम्बीय प्रेरण की / of magnetic induction

(d) चुम्बकीय आघूर्ण की / of magnetic moment

Ans:-(c)

Q. वाष्पीकरण से उत्पन्न होती है-

Evaporation produces-

(a) गर्मी / Heat

(b) ठंडक / Cooling 

(c) गतिशीलता / Mobility

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans:- (b)

Q. हाइड्रोजन परमाणु के द्वारा इलेक्ट्रॉन खो दिए जाने पर कौन-सा कण बच जाता है?

Which particle is left behind when an electron is lost by a hydrogen atom?

(a) एक प्रोटॉन / a proton

(b) एक अल्फा कण / an alpha particle

(c) एक न्यूट्रॉन / a neutron

(d) कुछ भी नहीं बचेगा / nothing will be left

Ans:- (a)

Q. एमिनो एसिड की आवश्यकता किससे संश्लेषण के लिए होती है?

For the synthesis of which amino acids are required?

(a) एल्केलॉइड / Alkaloid

(b) लिपिड / Lipid

(c) प्रोटीन / Protein

(d) कार्बोहाइड्रेट / Carbohydrate

Ans:- (c)

Q. इनमें से कौन-सी एक रासायनिक प्रतिक्रिया नहीं है-

Which of the following is not a chemical reaction-

(a) अपघटन / Decomposition

(b) ऑक्सीकरण / Oxidation

(c) गुरूत्वाकर्षण / Gravity

(d) हाइड्रोलिसिस / Hydrolysis

Ans:- (c)

Q. डोलोमाइट किस धातु का अयस्क है-

Dolomite is the ore of which metal?

(a) एल्युमिनियम / Aluminum

(b) पोटैशियम / potassium

(c) ताँबा / Copper

(d) मैग्नीशियम / Magnesium

Ans:- (d)

Read More:

MP Patwari Exam 2023: हिंदी व्याकरण में ‘समास’ से रोजाना पूछे जा रहे हैं पटवारी चयन परीक्षा में 1 से 2 सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version