Site icon ExamBaaz

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन पाने के लिए, पढ़िए हिंदी व्याकरण से पूछे जा रहे हैं यह सवाल

Hindi Practice MCQ for Patwari Exam: मध्यप्रदेश में लगातार 1 सप्ताह से पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है जिसमें प्रदेश के ऐसे युवा शामिल हो रहे हैं जो लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने की इच्छा में भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे बता दें कि परीक्षा में 200 अंकों के 200 सवाल कोई 8 विषयों से पूछे जा रहे हैं अभी तक की Shift में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा में सभी विषयों से बेहद बेसिक लेवल के सवाल पूछे जा रहे हैं ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है, उन्हें अपनी तैयारियां  परीक्षा के एनालिसिस को ध्यान में रखते हुए करनी चाहिए ताकि बेहतर Score किया जा सके.

पटवारी परीक्षा में हिंदी व्याकरण से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़ें—MP patwari exam Hindi practice MCQ 2023

Q. शिव’ का विशेषण क्या है ?

A. शिवेश

B. शैव

C. शंकर

D. शैल

Ans:- (B)

Q. ज्येष्ठ का विलोम शब्द क्या होगा ?

A.पूर्व

B.कनिष्ठ

C.भूत

D. अग्रज

Ans:- (B)

Q. निम्नलिखित में विशेषण की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है ।

A. कृष्ण काले थे

B. मेरे पास लंबी -सी छड़ी है

C. वह बहुत कठोर है

D. मेरे पास बहुत उजली-सी साड़ी है

Ans:- (D)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द संधिपद नहीं हैं

A. निराश्रय

B. मनस्ताप

C. नीलिमा

D. मनोरोग

Ans:- (C)

Q. अपार में समास है ?

A. तत्पुरुष समास

B. बहुब्रीहि समास

C. कर्मधारय समास

D. इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)

Q. बाल का पर्यायवाची शब्द नहीं है

A.कच

B.अलक

C.कुन्तल

D. अभ्र

Ans:- (D)

Q. संकीर्ण का विलोम शब्द है ?

A. प्रकीर्ण

B. उत्कीर्ण

C. विकीर्ण

D. उदार

Ans:- (D)

Q. निम्नलिखित विकल्प में असंगत है –

A. रास्ते पर आना – सुधर जाना

B. सिर उठाना – प्रभुत्व स्वीकार करना

C. नापे हज़ार गज फाड़े एक गज – आलस करना

D. तूती बोलना- बहमत होना

Ans:- (B)

Q. निशाचर में कौन-सा समास है ?

A. व्दन्द

B. बहुब्रीहि

C. तत्पुरुष

D. कर्मधारय

Ans:- (B)

Q. निम्नांकित में से नवीन विकसित ध्वनियाँ कौन-सी हैं ?

A. ब. ग

B. 3,35

C. ऐ, औ

D. श, स

Ans:- (A)

Q. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

A. अपकीर्ति

B. अपकर्ति

C. अपकीर्ती

D. अपकिर्ति

Ans:- (A)

Read More:

MP Patwari 2023: पटवारी परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर मैनेजमेंट से पूछे गए बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version