Rajasthan New Vacancy 2022: राजस्थान में नई भर्तियों का पिटारा, इन 3 बड़े पदों पर भर्ती, जानें इनसे संबन्धित अधिक जानकारी

Spread the love

Rajasthan New Vacancy 2022: यदि आप भी राजस्थान राज्य के निवासी हैं तथा सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं, तो यह सूचना आपके लिए अत्यंत हर्षपूर्ण है। राजस्थान में राजस्थान हाइ कोर्ट, सहकारी विभाग तथा आरएएस जैसे अन्य बड़े विभागों में नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इन नियुक्तियों के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी संबन्धित की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकेंगे। 

जानें किस विभाग में कितने पदों पर निकली है भर्ती- Top 3 Rajasthan New Vacancy 2022:

1. राजस्थान हाइ कोर्ट एलडीसी नियुक्ति 

राजस्थान हाइ कोर्ट द्वारा एलडीसी के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कराये जा रहे हैं। इस हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें, इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 तक चलाई जाएगी। पद के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में राजस्थान हाइ कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के जरिये अपना आवेदन कर सकते हैं। 

कुल पद- 2756  पद 

आयुसीमा- न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)। 

शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कम से कम RSCIT अथवा कोई अन्य कम्प्युटर डिप्लोमा हो। 

2. सहकारी विभाग के लगभग 3000 व्यवस्थापक के पदों कर भर्ती 

राजस्थान सहकारी विभाग में लगभग 3000 व्यवस्थापक पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी होने वाला है। जो अभ्यर्थी इन पदों पर नियुक्त होने की इच्छा रखते हैं, वे राजस्थान सहकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता दें, अभी इस नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया गया है। 

कुल पद- 3000 पद 

आयुसीमा- न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)। 

शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास RSCIT अथवा कोई अन्य कम्प्युटर डिप्लोमा हो। एग्रिकल्चर विषय से स्नातक उत्तीर्ण अथवा एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 10% बोनस अंक दिये जाएंगे। 

3. 700+ आरएएस के पदों पर नियुक्ति 

जो अभ्यर्थी प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं, वे राजस्थान एड्मिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानि आरएएस के पदों पर नियुक्ति के आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आरएएस के लगभग 700 से अधिक पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। इस नियुक्ति से संबन्धित आधिकारिक नोटिफ़िकेशन अभी जारी नहीं किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रारम्भ होते ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकेंगे। 

कुल पद- 700+ पद 

आयुसीमा- न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)। 

शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण हो। 

उपर्युक्त नियुक्तियों से संबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबन्धित की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें। 

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment