UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2020 एवं जून 2021 सत्र की परीक्षाओं को एक साथ कराने का निर्णय लिया है अब यह दोनों परीक्षाएं एक साथ 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षाएं ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएंगी। देश में कोरोना लहर के चलते दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षाओं के आयोजन और जून 2021 के आवेदन प्रक्रिया में देरी होने के कारण इन दोनों सत्र की परीक्षाओं को अब एक साथ आयोजित किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार- सभी इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 है। उम्मीदवार 7 सितंबर से 12 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर भी सकेंगे।
UGC NET 2021 Important Dates Update
UGC NET 2020-21 Exam Update | Important Dates |
Online Application and Registration Date (Previous) | 2nd February to 9th March 2021 (till 11:50 PM) |
Online Application and Registration Date (NEW) | 10th August to 5th September 2021 (up to 11:50 pm) |
Last Date of Online Payment of Application Fees (Previous) | 10th March 2021 (till 11:50 PM) |
Last Date of Online Payment of Application Fees (NEW) | 6th September 2021 (up to 11:50 pm) |
Correction of Online Application Form | 12th to 16th March 2021 (up to 11.50 p.m.) |
Correction of Online Application Form | 07 September to 12 September 2021 |
Downloading of Admit Cards | To be announced later on the website |
UGC NET 2021 Exam Dates | 6th October to 11th October 2021 |
Date for announcing results | To be announced later |
आपको बता दें कि देशभर के विश्वविद्यालयों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन साल में दो बार जून एवं दिसंबर माह में किया जाता है नीचे आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिसके माध्यम से आप सीधे आवेदन कर सकते हैं
UGC NET 2021 Online Registration – Direct Link
दोस्तो, आप UGC NET 2021 Exam के संबंध मे कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए आपको हमारी टीम जल्द ही उत्तर देगी।
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओ से संबन्धित नवीनतम जानकारी, Free notes, mock test प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे हमारे social media handal से जुड़ सकते है लिंक नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |