UGC NET 2021: राष्ट्रिय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा अगले महीने याने 20 नवम्बर 2021 से नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (Net Exam 2021) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एनटीए ये परीक्षा दो चरणो मे करेगा। पहले चरण मे 20 से 30 नवम्बर 2021 और दूसरे चरण मे 01 से 05 दिसंबर 2021 तक परीक्षाये ली जाएंगी। इस प्रकार देखा जाए तो परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास कुछ दिन का समय ही शेष रह गया है। UGC NET परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अब बचे हुए समय मे रिवीजन के साथ स्कोरिंग टोपिक्स को पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल मे हम Teaching Aptitude के जरूरी प्रश्न शेअर कर रहे है जो आपको परीक्षा मे पूछे जा सकते है।
आपको बता दें कि Teaching Aptitude और Research Aptitude (शिक्षण अभिरुचि एवं अभिवृत्ति परीक्षण) UGC NET पेपर 1 का सबसे महत्वपूर्ण विषय है जिससे 15 से 20 प्रश्न पूछे जाते है। यहा दिये गए प्रश्नो को हल करके आप अपनी तैयारी कि जांच कर सकते है।
इन प्रश्नो से जाँचे कितनी है तैयारी – UGC NET 2021 Teaching Aptitude Paper 1 Model Questions
Q1. शिक्षा के स्वरूप के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ?
(A) शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्ति को आगे चलकर स्वावलम्बी बनाये
(B) शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए
(C) शिक्षा ऐसी हो जो देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में वांध सके
(D) ये सभी
Ans D
Q2. छात्र नैतिक शिक्षा को तभी ग्रहण कर सकते हैं जब ?
(A) शिक्षक स्वयं उसका आचरण करें
(B)नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ देना चाहिए
(C) नैतिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य कर दी जाए
(D) परीक्षा में इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछा जाये
Ans D
Q 3. एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ?
(A) विपरीत परिस्थितियों में भी संयम व संतुलन न खोना
(B) लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास
(C) समय का सदुपयोग
(D) ये सभी
Ans D
Q4. कक्षा शिक्षण की विश्लेषणात्मक विधि के अधीन छात्र ?
(A) दो ज्ञात तथ्यों की तुलना करता है
(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ता है
(C) दो ज्ञात तथ्यों का विश्लेषण करता है
(D) अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ता है
Ans D
Q5. बच्चों के पढ़ाई के प्रति गम्भीर न होने का कारण है ?
(A) जीवन के स्पष्ट लक्ष्य का अभाव
(B) शिक्षा के द्वारा उन्हें पुष्ट-पोषण न मिलना
(C) अशिक्षित पारिवारिक परिवेश
(D) A और B दोनों
Ans A
Q6. नये-नये संचार माध्यमों के विकास ने कक्षा में शिक्षक के दायित्वों को ?
(A) बहुत बढ़ा दिया है
(B) पूर्ववत् रखा है ?
(C) घटा दिया है
(D) निभाना आसान बना दिया है
Ans A
Q7. प्रभावी शिक्षक होने की बहुत कम सम्भावना किसकी है ?
(A) वह जो हर समय अपनी विद्वता का बखान करे
(B) वह जो नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है
(C) वह जिसकी पढ़ाने में कोई रूचि नहीं है
(D) A और C दोनों
Ans D
Q8. शिक्षा का प्रचार-प्रसार क्यों आवश्यक है ?
(A) साक्षरता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए
(B) लोगों को समाज का उपयोगी अंग बनाने के लिए
(C) शिक्षकों को नौकरी देने हेतु
(D) लोगों को शिक्षा के प्रति आकृष्ट करने हेतु
Ans A
Q9. अध्यापन प्रभावशाली हो सकता है यदि अध्यापक ?
(A) शिक्षण वहां से प्रारंभ करे जहाँ से विद्यार्थी पहले से जानते हो
(B) विषय पढ़ाने का लम्बा अनुभव रखता हो
(C) विषय का अच्छा ज्ञाता हो
(D) ये सभी
Ans A
Q10. कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और वही बात बार-बार दुहराते हैं यह ?
(A) समय को नष्ट करना है
(B) कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है
(C) संप्रेषण सिद्धान्तों को न मानना है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans A
यहा हमने UGC NET 2021 परीक्षा के लिए “Teaching Aptitude Questions” शेअर किए है। सभी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूक्मार्क जरूर कर लेवे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।