Site icon ExamBaaz

UGC NET Exam Schedule 2022: NTA नें रिलीज़ किया नेट परीक्षा का शैड्यूल, जानें किस दिन होगी परीक्षाएँ  

UGC NET Exam Schedule 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि (NTA) द्वारा नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट यानि नेट (NET) परीक्षा के दिसम्बर 2021 और जून 2022 के संयुक्त सत्र का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार एनटीए द्वारा इस वर्ष ये परीक्षाएँ 8 जुलाई, 9 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 12 अगस्त, 13 अगस्त व 14 अगस्त को आयोजित कराई जाएंगी। जल्द ही इस परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। 

बता दें, कि प्रतिवर्ष एनटीए द्वारा नेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है, जून माह में व दिसंबर माह में। किन्तु पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते नेट परीक्षा के दिसंबर 2021 सत्र की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। पहले यूजीसी द्वारा दिसंबर 2021 सत्र के स्थगन के कारण जून 2022 सत्र की परीक्षा के आयोजन में देरी हो रही थी, अतः बाद में आयोग नें परीक्षा चक्र को नियमित रखने के लिए निर्णय लिया, कि दिसंबर 2021 व जून 2022 सत्र की परीक्षाएँ संयुक्त रूप से कराई जाएंगी। 

ये भी पढ़ें- UGC NET 2021 Teaching Aptitude Paper 1: एग्जाम पैटर्न पर आधारित, इन प्रश्नो से चेक करे अपनी तैयारी

UGC NET June 2022 & Dec 2021 Merged CycleImportant Dates
Submission of Online Application Form30th April to 30th May 2022
Last date for submission of Examination fee (through Credit Card/ Debit Card/Net Banking /UPI30th May 2022 (till 11:50 PM)
Correction in the Particulars in Online Application Form31st May to 1st June 2022
Intimation of Cities of exam centersTo be announced later on the website
Downloading of Admit Card from NTA2 weeks before the exam
Dates of Examination08, 09, 11, 12 July 2022 and 12, 13, 14 August 2022

NOTE- किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को ugcnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

यूजीसी के अध्यक्ष नें ट्वीट कर दी परीक्षा तिथियों की जानकारी

यूनिवरसिटि ग्रांट कमिशन यानि यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार नें अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर परीक्षा तिथियों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होनें आवेदकों को शुभकामनाएँ भी दीं। 

प्रो. एम. जगदीश कुमार नें अपने ट्वीट में लिखा “यूजीसी नेट के दिसंबर 2021 व जून 2022 के संयुक्त सत्र की परीक्षाएँ 8, 9, 11, 12 जुलाई व 12, 13, व 14 अगस्त 2022 को कराई जाएंगी। डिटेल्ड डेटशीट जल्द ही nta.ac.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी आवेदकों को शुभकामनाएँ”

आइए जानें आखिर क्या है नेट (About UGC NET Exam)

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानि यूजीसी नेट देश में आयोजित होने वाली एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलौशिप और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ तथा ‘असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की पात्रता तय की जाती है। यूजीसी द्वारा प्रतिवर्ष यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है। 

नेट परीक्षा का एक्ज़ाम पैटर्न (UGC NET 2022 Exam Pattern)

यह परीक्षा कम्प्युटर माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में 2 पेपर होंगे, पेपर 1 व पेपर 2। अभ्यर्थियों को परीक्षा में दोनों पेपर हल करने के लिए 180 मिनट दिये जाएंगे। बता दें, कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित रहेंगे। 

परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है- 

PaperPattern of PaperNumber of QuestionsMarks
Paper-IThe questions will be generic in nature, intending to assess the teaching/research aptitude of the candidate. 50100
Paper-IIThis is based on the subject selected by the candidate and will assess domain knowledge.100200
Total150300

ये भी पढ़ें-

CLAT Result 2022: CLAT परीक्षा का रिज़ल्ट हो चुका है जारी, ऋषभ शिवानी नें हासिल की ऑल इंडिया रैंक वन 

 

Exit mobile version