UGC NET Phase 2 Exam Postponed: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है, दरअसल इस महीने आयोजित होने वाली यूजीसी नेट के दूसरे फीस की परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है, नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट फेस 2 की परीक्षाएं 12, 13 व 14 अगस्त 2022 को आयोजित की जानी थी जिसे अब स्थगित कर दिया गया है यह परीक्षाएं अब अगले माह 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2021और इस साल जून 2022 की परीक्षा को एक साथ अगस्त माह में आयोजित किया जाना था जिसे अब सितंबर में आयोजित किया जाएगा. यूजीसी नेट के पहले चरण की परीक्षा बीते महीने में 11 व 12 जुलाई को पूरी हो चुकी है अब नीट के परीक्षार्थी दूसरे फेज की परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हैं.
आइए जानें आखिर क्या है नेट (About UGC NET Exam)
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानि यूजीसी नेट देश में आयोजित होने वाली एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलौशिप और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ तथा ‘असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की पात्रता तय की जाती है। यूजीसी द्वारा प्रतिवर्ष यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है।
ये भी पढ़ें-