यूपी में पढ़ने लिखने की उम्र में रोज़ी रोटी की तलाश, सेवायोजन पोर्टल पर 17 से कम उम्र के 7518 किशोरों को चाहिए नौकरी 

Spread the love

Unemployment in UP (प्रयागराज): देश में जिस तरह से महंगाई की दर बढ़ रही है उससे कहीं तेजी से बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले रही है। मामला है, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का जहां बेरोजगारी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, दरअसल क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय पोर्टल पर  मिले डाटा से हैरान कर देने  वाली जानकारी मिली है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस उम्र में लड़के लड़कियां इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं उसमें नौकरी की तलाश में हजारों किशोरों ने रोजगार कार्यालय पोर्टल में अपना नाम लिखवाया है। दिसंबर 2022 तक आयु वर्ग लिंग तथा शैक्षणिक स्तरवार कुल 1,63,946 बेरोजगार पंजीकृत किए गए हैं। वैसे तो 30 से 40 वर्ष के बेरोजगारों द्वारा अधिकांश पंजीकरण है परंतु इसमें कुछ ऐसा आंकड़ा भी सामने आया है जिसने सबको चौंका कर रख दिया है। 

17 साल से कम उम्र के युवाओं को चाहिए नौकरी

प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय पोर्टल पर 17 साल से कम उम्र के 7518 किशोरों ने पंजीकरण करा रखा है जिसमें 1083 लड़कियां हैं।12वीं पास किशोरों की संख्या 3769 तथा 793 किशोरियों की संख्या है तो वही 2345 दसवीं पास युवा नौकरी तलाशने की कतार में है।

50 से अधिक उम्र के बेरोजगारों ने कराया पंजीयन

एक और जहां 17 साल से कम उम्र के युवा पढ़ने लिखने की उम्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो वही पोते पोती को पढ़ाने की उम्र में लोग रोजी-रोटी खोज रहे हैं। दरअसल सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल पर  50 साल से 60 साल के 317 लोगों ने भी पंजीयन करा रखा है जिनमें अट्ठारह सौ पैसठ दिव्यांग भी शामिल है।

News Source: UP Sevayojna Portal

Read More:

UPTET 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है, बाल विकास के यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

UP TGT PGT Exam Date: ठंडे बस्ते में उत्तर प्रदेश टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा, चयन बोर्ड की सुस्ती से अधर में भविष्य


Spread the love

Leave a Comment