Teaching JobsUPTET

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती में बड़ा निर्णय, एक अंक से फेल अभ्यर्थियों का होगा चयन

UP 69000 Teacher Vacancy:

Advertisement
उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। परिषदीय प्राथमिक सरकारी स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती में एक नंबर से बाहर हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट से याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय आने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 10 से 19 जनवरी 2023 तक उन सभी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन प्रत्यावेदन मांगी हैं जिन्होंने 25 अगस्त 2021 तक हाईकोर्ट में याचिकाएं या अपील की थी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी में एक प्रश्न के सभी चारों विकल्प गलत थे. जिसे लेकर मामला कोर्ट पहुंच गया था जिसमें याचिकाकर्ताओं / अपीलकर्ता के पक्ष में कोर्ट द्वारा निर्णय दिया गया है, अब एक अंक से शिक्षक भर्ती से बाहर हुए अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगे गए हैं बता दें कि 10 से 19 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

इस सवाल पर था विवाद

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में बुकलेट संख्या “ए” के प्रश्न संख्या 60 में सवाल पूछा गया था कि “शिक्षक प्रशासन उपयुक्त विद्यार्थियों को उपयुक्त शिक्षकों द्वारा समुचित शिक्षा प्राप्त करने योग्य बनाता है जिससे वे उपलब्ध अधिक साधनों का उपयोग करके अपने शिक्षण से सर्वोत्तम को प्राप्त करने में समर्थ हो सके” इस प्रश्न के चार विकल्प दिए गए थे जो कि सभी गलत थे। इस प्रश्न का सही जवाब ग्राहम बोल्फ़ोर था परंतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी की विशेषज्ञों की टीम ने इसका सही उत्तर वेलफेयर ग्राहा को माना था।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET/UPTET: अब यूपी शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे टीईटी परीक्षा के नंबर, नया शिक्षा आयोग लेगा परीक्षा

CTET 2022: सीटेट एक्जाम एनालिसिस पर आधारित हिंदी पेडगॉजी से पूछे जा रहे महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button