Site icon ExamBaaz

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें संबन्धित अन्य जानकारी 

UP Board Exam 2023 Registration Date Extended: उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि UPMSP द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ 25 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अतः जिन छात्रों नें अब तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब निर्धारित तिथि से पहले परीक्षा के लिए अपना आवेदन करें। 

जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

बता दें, कि प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 25 अगस्त 2022 कर दिया गया है। अतः वर्तमान में आवेदन विलंब शुल्क के साथ जमा हो रहे हैं। अब छात्रों को आवेदन के लिए 500 रु. आवेदन शुल्क, 100 रु. विलंब शुल्क तथा 1 रु. अंकपत्र शुल्क देना होगा, अर्थात छात्रों को अब आवेदन करने के लिए कुल 601 रु. का शुल्क जमा करने की आवश्यकता है। 

क्या होगी आवेदन के बाद की प्रक्रिया? यहाँ जानें 

बता दें, पहले इस प्रक्रिया में आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों का विवरण अपलोड करने की तिथि 20 अगस्त 2022 थी, किन्तु आवेदन की तिथि आगे बढ़ाए जाने के कारण इस तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब छात्रों का विवरण 30 अगस्त 2022 तक वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। 

छात्रों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने के पश्चात 31 अगस्त से 7 सितंबर 2022 तक विद्यालयों के प्राधानाचार्य (Principal) अपने विद्यालय के छात्रों के वेबसाइट पर अपलोड किए गए विवरण की जांच कर सकेंगे। यदि किसी छात्र की कोई जानकारी वेबसाइट पर त्रुटिवश या भूलवश गलत अपलोड हो गई हो, तो बोर्ड द्वारा उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा। यह सुधार प्रक्रिया 18 सितंबर 2022 तक चलाई जाएगी।

ये भी पढ़े-

Exit mobile version