Site icon ExamBaaz

यूपी फ्री लेपटॉप योजना 2021: Diwali के बाद शुरू हो सकती है यूपी में फ्री लैपटाप वितरण की शुरुवात, यहाँ लेटेस्ट अपडेट

up free laptop scheme

UP FREE LAPTOP Scheme registration will be start after this diwali, Check complete details here

यूपी फ्री लेपटॉप योजना 2021: आप एक स्टूडेंट है और उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश मे जल्द ही यूपी फ्री लैपटाप योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसके तहत राज्य के 20 लाख से अधिक युवाओ को तकनीक आधारित ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए फ्री लैपटाप वितरित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिवाली के बाद याने नवम्बर के पहले सप्ताह के बाद से लैपटाप वितरण योजना शुरू कर सकती है। इस योजना के संबंध मे सभी नई अपडेट CMO आधिकारिक वैबसाइट पर देखी जा सकती है।

UP Free Laptop yojana 2021 – Overview

योजना का नाम –यूपी फ्री लैपटॉप योजना
किसने लांच की –उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी की संख्या –20 लाख
उद्देश्य –शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना
आधिकारिक वेबसाइट – upcmo.up.nic.in
योजना वर्ष –2021-22

इन छात्रो को मिलेगा लाभ-

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटाप योजना का लाभ उन सभी छात्रों को दिया जाएगा जो यूपी के मूल निवासी है तथा जिन्होने कक्षा 12वी अच्छे अंको से पास की है इसके अलावा पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई वाले भी इस योजना का लाभ से पाएंगे। इस योजना के तहत सबसे पहले छात्रो से फ्री लैपटाप योजना 2021 के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी तथा इसके बाद ही लैपटाप वितरित किए जाएंगे। फिलहाल सरकार द्वारा यह नहीं बताया गया है की कितने प्रतिशत अंको वाले छात्र इस योजना मे आवेदन कर सकते है परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 % या अधिक अंक प्राप्त करेने वाले इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यूपी फ्री लैपटाप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ –

कैसे कर सकते है आवेदन- UP FREE LAPTOP REGISTRATION PROCESS

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल इस योजना को हरी झंडी मिल गई है तथा इसके लिए आधिकारिक लेवेल पर तेजी से कार्य चल रहा है। दरअसल सरकार द्वारा लैपटाप खरीदी के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करेगी जिसके बाद छात्र सरकार के आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। छात्रों आवेदन करने के बाद, इसे क्रास चेक करने के लिए स्कूल / संबन्धित संस्था मे भेजा जाएगा, Verify होने के बाद ही लैपटाप के लिए आवेदन कन्फ़र्म होगा।

Note: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के संबंध मे फिलहाल कोई भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि योजना से संबन्धित सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वैबसाइट upcmo.up.nic.in विजिट करते रहें तथा इंटेनेट पर फैलाई जा रही फेक न्यूज़ से सावधान रहें।

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

ये भी पढ़ें:

Exit mobile version