UP Lekhpal Bharti 2022: (Gramin Parivesh for Up lekhpal) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा में पीईटी परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक चलेगी जबकि आवेदन में संशोधन 4 फरवरी तक किया जा सकेगा यदि आप भी यूपी लेखपाल परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है जहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय ग्रामीण समाज एवं विकास के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि पिछली लेखपाल भर्ती परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके हैं ऐसे में अभ्यर्थी को इन सवालों का अध्ययन एक बार नजर जरूर कर लेना चाहिए.
ग्राम समाज एवं विकास (Gramin Parivesh for Up lekhpal) : UP Lekhpal Bharti 2022- पढ़ें सम्भावित सवाल
1. कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टर की आवाज किस स्तर से अधिक नहीं होनी चाहिए ?
(A) 90 db
(B) 100 db
(C) 120 db
(D) 150 db
Ans-(A)
2. भारत में रजत क्रांति (Silver Revolution) किससे संबंधित है ?
(A) चाँदी का उत्खनन
(B) अण्डा और चिकन का उत्पादन
(C) कपास का उत्पादन
(D) स्वच्छ पेयजल का बोतलीकरण
Ans-(B)
3. केसर के पौधे का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है ?
(A) पत्ती
(B) पंखुड़ी
(C) बाह्यदल
(D) वर्तिकाग्र
Ans-(D)
4. एक हॉर्सपावर बराबर होता है
(A) 700 वाट
(C) 750 वाट
(D) 800 वाट
(B) 746 वाट
Ans-(B)
5. ” और सभी कुछ प्रतीक्षा कर सकता है किंतु कृषि नहीं।” यह उद्गार किसका है ?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) जगजीवन राम
(C) सिकंदर बख्त
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Ans-(A)
6. ‘ललित’ किसकी एक उत्तम किस्म है ?
(A) आम
(B) संतरा
(C) पपीता
(D) अमरूद
Ans-(D)
7. चावल के उन्नत बीज के प्रति हेक्टेयर बीजारोपण की दर होती है ?
(A) 10 किग्रा
(B) 25 किग्रा
(C) 15 किग्रा
(D) 30 किग्रा
Ans-(C)
8. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय धरती पर सफलता से उगाया जा सकता है ?
(A) खीरा
(B) फली
(C) तरबूज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-(C)
9. ‘पूसा रसराज’ किसकी उन्नत किस्म है ?
(A) तरबूज
(B) टमाटर
(C) खरबूजा
(D) खीरा
Ans-(C)
10. ‘महाजनी प्रथा का सर्वप्रथम उल्लेख निम्नलिखित में से किस प्राचीन ग्रंथ में हुआहै ?
(A) शतपथब्राह्मण
(B) उपनिषद्
(C) रामायण
(D) महाभारत
Ans-(A)
11. कूड़े से हरित ऊर्जा निर्माण में कौन-कौन से राज्य अग्रणी हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश और पंजाब और पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) झारखण्ड और उत्तराखण्ड
(D) गुजरात और मध्य प्रदेश
Ans-(B)
12. केवल कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवार की रसोई में मिट्टी के तेल से खाना बनाया जाता है ?
(A) 1%
(C) 7%
(B) 4%
(D) 13%
Ans-(A)
13. वैज्ञानिक अनुमान से इस ग्रह पर कितने वृक्ष हैं ?
(A) 422 बिलियन
(B) 3 ट्रिलियन
(C) 400 बिलियन
(D) कोई अनुमान उपलब्ध नहीं है
Ans-(B)
14. कितने प्रतिशत में परिवार की रसोई में परंपरागत लकड़ी, गोबर आदि से खाना बनाया जाता है ?
(A) 71%
(b) 75%
(C) 80%
(D) 85%
Ans-(D)
15. उत्तर भारत में गेहूं की फसल की हेर-फेर किससे की जाती है ?
(A) धान
(B) कपास
(C) ईख
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-(A)
ये भी पढ़ें-
Best Book for UP Lekhpal 2021 Preparation [Hindi and English medium]
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |