UP Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश में रविवार (31 जुलाई 2022) को हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की गई। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल माफियाओं के हावी होने पर सवाल उठाए।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि UP पुलिस, UPPCL, UPSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे। वरुण गांधी ने आगे सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर कबतक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा?
आपको बता दें कि यूपी लेखपाल भर्ती के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यूपी एसटीएफ को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया था जिसके बावजूद सॉल्वर गैंग द्वारा परीक्षा में धन धुलाई की कोशिश की गई।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने अब तक अलग-अलग जिलों से 21 साल्वर गिरफ्तार किए हैं जिसमें मुरादाबाद में चार, लखनऊ में दो, वाराणसी में चार, बरेली में एक, गोंडा में एक, तथा कानपुर में 6 सॉल्वर्स को हिरासत में लिया गया है। इन सॉल्वर के पास ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड लगे हुए मिले थे एसटीएफ की जांच में पता चला कि प्रयागराज में बैठा सॉल्वर का सिंडिकेट यह नकल करा रहा था।
ये भी पढ़ें-