UP Lekhpal Exam 2022: क्या रद्द होगी यूपी लेखपाल परीक्षा? पेपर लीक हो सकता है परीक्षा रद्द होने का कारण, यहाँ जानें क्या है पूरा मामला 

UP Lekhpal Exam 2022 News Update: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा राजस्व लेखपाल मेंस की परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जा चुकी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेखपाल परीक्षा में पेपर लीक तथा नकल के मामले सामने आए हैं। इस संबंध में यह भी कहा जा रहा है, कि लेखपाल परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द भी किया जा सकता है। मामले को लेकर भाजपा के सांसद वरुण गांधी नें रोष व्यक्त किया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला। 

जानें क्या है मामला

31 जुलाई 2022 को आयोजित हुई लेखपाल मेंस की परीक्षा पेपर लीक की खबर को लेकर विवादों में घिरी हुई है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिली है कि इस परीक्षा का प्रश्न-पत्र आयोजन के पूर्व ही लीक हो गया था। जिस कारण आयोग द्वारा यह परीक्षा रद्द की जा सकती है। हालांकि UPSSSC के अध्यक्ष नें मीडिया को बताया, कि उन्हें किसी भी परीक्षा केंद्र से पेपर लीक से संबन्धित कोई सूचना नहीं मिली है। अतः पेपर रद्द होने की संभावनाएँ बहुत कम है। 

वरुण गांधी नें सरकार पर कुछ यूँ कसा तंज़ 

भाजपा के नेता तथा पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी अक्सर ही अपने सोशल मीडिया, ट्वीट तथा बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। लेखपाल पेपर लीक मामले की भी सांसद गांधी नें न तो केवल कड़े शब्दों में निंदा की, बल्कि साथ ही उन्होंनें सरकार के सुरक्षा प्रबंधों की इस नकामयाबी के ऊपर तंज़ भी कसा। सांसद गांधी नें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर कर लोगो का ध्यान इस पेपर लीक मामले की ओर आकर्षित किया है।

सांसद गांधी नें ट्विटर पर किसी अज्ञात परीक्षा केंद्र का एक विडियो शेयर किया तथा साथ में लिखा “UP पुलिस, UPPCL, UPSSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में भी नकल माफिया छाए रहे।” इसके साथ ही आगे उन्होंनें इस लापरवाही की निंदा करते हुए कहा कि आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे? यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पढ़ें पूरी जानकारी….बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर कहीं यह बड़ी बात, परीक्षा मे नकल माफियाओं के हावी होने पर उठाए सवाल

हम अभ्यर्थियों को बता दें, कि पेपर रद्द होने से संबन्धित किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना अभी नहीं दी गई है। अतः अभ्यर्थी लेखपाल परीक्षा से संबन्धित किसी भी सत्यापित खबर के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें तथा किसी भी असत्यापित स्रोत द्वारा दी गई जानकारी पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें-

UP Lekhpal Model PAPER: ग्राम विकास योजनाओं पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Leave a Comment