UP PET 2022 Final Recap Questions: यूपी पीईटी परीक्षा देने जा रहे है तो, जीके से संबंधित ये सवाल जरूर पढ़ लेवें

Spread the love

UP PET 2022 Final Recap Questions (GK/GS): उत्तर प्रदेश सबॉर्डनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा (PET) इस वर्ष दूसरी बार आयोजित कराई जाने वाली है जो कि अगले माह की 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आयोग द्वारा शीघ्र ही ऐड्मिट कार्ड जारी का दिए जाएंगे। पीईटी परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों की आगामी लेवल वी एवं सी की भर्ती के लिए मौका मिलेगा।

अगर आपने भी इस परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है तो इस लेख मे हमने आपके लिए परीक्षा मे जीके जीएस से संबंधित पूछे जाने महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किए है जो कि अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा मे बेहतर परिणाम हासिल करने मे सहयोगी होंगे। अतः इन सवालों को परीक्षा हाल मे उपस्थित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ ले। 

ये भी पढ़ें- Career After Polytechnic: पॉलिटैक्निक के बाद करियर को लेकर है कंफ्यूजन ? तो आज ही जानें सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन  

जीके से संबंधित कुछ संभावित प्रश्न जो पीईटी परीक्षा मे पूछे जाएंगे- GK/GS Final Recap Questions for UPSSSC PET Exam

Q1- सभी अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान भारत के संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद में अधिकार में शामिल अधिकारों का प्रयोग करने के हकदार हैं? 

All minority educational institutions are entitled to exercise the rights included in which of the following Articles of the Constitution of India?

[A] 27

[B] 28

[C] 29

[D] 30

Ans- D 

Q2 -निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है ?

Which one of the following islands is situated between India and Sri Lanka?

[A] न्यू मूर

[B] लक्षद्वीप

[C] गंगासागर 

[D] रामेश्वरम

Ans- D

Q3-किस आयोग ने सिफारिशें की जिसने पंजाब पुनर्गठन अधिनियम का आधार बनाया जिसने पंजाब और हरियाणा राज्यों का निर्माण किया?

Which commission made the recommendations which formed the basis for the Punjab Reorganisation Act which created the states Punjab and Haryana ?

[A] धार आयोग

[B] दास आयोग

[C] शाह आयोग

[D] महाजन आयोग

Ans- B

Q4-यारहवें अनुसूची में कितने विषय हैं जो 73 वें संशोधन विधेयक (1992) ने पंचायतों की शक्तियों, अधिकार और जिम्मेदारियों को स्थापित किया था? 

How many subjects are there in the Eleventh Schedule that the 73rd Amendment Bill (1992) established the powers, authority and responsibilities of Panchayats? 

[A] 21

[B] 25

[C] 27

[D] 29

Ans- D 

Q5: किस राज्य को भारत का पहला भाषाई राज्य होने का गौरव प्राप्त है?

Which State enjoys the distinction of being the first linguistic state of India?

[A] पश्चिम बंगाल

[B] आंध्र प्रदेश

[C] तमिलनाडु

[D] केरल

Ans- B

Q6-भारतीय संविधान के भाग IV (अनुच्छेद 36 से 51) तक नीति निदेशक सिध्दांत है निम्नलिखित विकल्पों में उनको चुनिए जिनमें गांधीवादी सिद्धांतों का दायरा शामिल है?

There are Directive Principles of Policy from Part IV (Articles 36 to 51) of the Constitution of India. Select the following from the alternatives which include the scope of Gandhian principles?

[A] अनुच्छेद 40,43, 44

[B] अनुच्छेद 40,47,48 

[C] केवल अनुच्छेद 47

[D] केवल अनुच्छेद 50

Ans- B 

Q7. श्री के संथानम समिति की सिफारिशों पर निम्नलिखित में कौन सा आयोग बनाया गया?

Which of the following commission was formed on the recommendations of Shri K. Santhanam Committee?

[A] केंद्रीय सतर्कता आयोग 

[B] राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

[C] राज्य पुनर्गठन आयोग

[D] राष्ट्रीय ज्ञान आयोग

Ans- A 

Q8:- पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?

What is the core of the Earth’s innermost part made of?

[A] ताँबा और जस्ता / Copper and Zinc

[B] निकेल और ताँबा /Nickel and Copper

[C] लोहा और जस्ता/iron and zinc

[D] लोहा और निकेल/ Iron and Nickel

Ans- D

Q9:- भारत का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक राज्य कौन सा है?

Which is the largest coffee producing state of India?

[A] तमिलनाडु

[B] आंध्रप्रदेश 

[C] कर्नाटक

[D] केरल

Ans- C

Q10: सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया –

In which language was the word ‘India’ first used for India?

[A[ उर्दू / Urdu

[B] ग्रीक / Greek

[C] फ़ारसी /  Persian

[D] अरबी / Arabic

Ans- B

Q11-अधोलिखित में से कौन सी पर्वत श्रृंखला भारत में प्राचीनतम है? 

Which  of the following mountain range is the oldest in India?

[A] अरावली 

[B] नीलगिरि

[C] पश्चिम घाट

[D] हिमालय

Ans- A 

Q12- निम्नलिखित में से कौन-से भारतीय राज्य में प्रातः काल में सूर्य की किरणें सबसे पहले पड़ती है।

In which of the following Indian states, the sun’s rays fall first in the morning

[A[ त्रिपुरा

[B] मेघालय

[C] सिक्किम

[D] अरुणाचल प्रदेश

Ans- D

Q13:- EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) भारत में पहली बार कब प्रयोग (प्रयोगात्मक आधार पर) की गई?

When was EVM (Electronic Voting Machine) first used (on experimental basis) in India?

[A] 1982

[B] 1992

[C] 1998

[D] 2002

Ans- C 

Q14:-गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?

By what name is the combined stream of Ganga and Brahmaputra known?

[A] sangpo

[B] Meghna

[C] Padma

[D] Jamuna

Ans- B

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET EXAM 2022: भारत की प्रमुख नदी घाटियों से जुड़े ऐसे सवाल, जो यूपी पीईटी परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़ें

UPSSSC PET Exam 2022 [Model Test]: भारतीय अर्थव्यवस्था पर आधारित इन चुनिंदा सवालों से, चेक! करें अपनी PET परीक्षा की तैयारी का स्तर


Spread the love

Leave a Comment