UP Police Constable Exam 2022: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 26000 से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, पूछे जाएंगे  उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल

Spread the love

UP GK Questions for UP Police Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं  प्रोन्नति बोर्ड राज्य में कॉन्स्टेबल के 26210 व फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है, ऐसे में इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अभी से अपनी पढ़ाई  शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ  संभावित सवाल लेकर आए हैं जिनसे आप परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान (UP GK) के 20 महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Uttar Pradesh GK Questions for UP Police Constable Exam 2022

1. निम्नलिखित में से मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने उत्तर प्रदेश के किस जगह को अपनी राजधानी बनाया था ?

(a) इलाहाबाद

(b) लखनऊ 

(c) आगरा

(d) गोरखपुर

Ans-(c)

3. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर कामदगिरि पर्वत स्थित है

(a) अयोध्या

(b) चित्रकूट

(c) बांदा

(d) बाराबंकी

Ans-(b)

4. निम्मलिखित में से इनमें से कौन उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं रहा है

(a) राम नरेश यादव

(b) पीएन सिंह

(c) गोविंद बल्लभ पंत

(d) नित्यानंद स्वामी

Ans-(d)

5. निम्नलिखित में से वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितने नगर निगम है

(a) 20

(b) 18

(c) 17

(d) 21

Ans-(c)

6. निम्नलिखित में से ज्योतिबा फुले नगर जनपद का मुख्यालय कहां स्थित है

(a) नोएडा

(b) अमरोहा

(c) खलीलाबाद

(d) नवगढ़

Ans-(b)

7. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौन सा अभ्यारण स्थित है ?

(a) रानीपुर वन्यजीव अभ्यारण

(b) महावीर स्वामी वन्य जीव अभ्यारण

(c) नवाबगंज पक्षी अभ्यारण

(d) किशनपुर अभ्यारण

Ans-(c)

8. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कौन सा अभ्यारण स्थित है ?

(a) कैमूर अभ्यारण

(b) कतर्नियाघाट अभ्यारण

(c) हसनापुर अभ्यारण

(d) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

Ans-(b)

9. शहरों में वन लगाने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने कब शुरू की ?

(a) 23 जुलाई 1993

(b) 23 जून 1993

(c) 23 मई 1993

(d) 23 अप्रैल 1993

Ans-(b)

10. 182 ई. पू . के युद्ध में हिंद यूनानी योद्धा मिनांडर या मिलंद या मनेन्दर या मीनेंडर या मेंनांडर ने उत्तर प्रदेश के किस नगर पर कब्जा किया था ?

(a) आगरा

(b) फतेहपुर

(c) झांसी

(d) मथुरा

Ans-(d)

11. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?

(a) बाबर मेदिनी राय

(b) बाबर राणा सांगा

(c) बाबर इब्राहिम लोधी लोदी

(d) बाबर हेमू

Ans-(b)

12. औरंगजेब द्वारा आगरा के किले पर कब अधिकार किया गया था ?

(a)1 जनवरी 1658

(b) 10 मार्च 1655

(c) 15 जून 1644

(d) 8 जून 1658

Ans-(d)

13. उत्तर प्रदेश राज्य में अवध के सूबेदार नवाब शुजाउद्दौला को अंग्रेजो ने कब गद्दी से हटाया गया ?

(a) 1754

(b) 1765

(c) 1772

(d) 1775

Ans-(b)

14. अंग्रेज कर्नल फ्लेचर ने अवध के सूबेदार शुजाउद्दौला को पराजित कर अवध प्रांत के किन दो प्रमुख नगरों पर कब्जा किया था ?

(a) आगरा – कानपुर

(b) बनारस – इलाहाबाद

(c) मथुरा – जौनपुर

(d) गाजीपुर – अलीगढ़

Ans-(b)

15. अंग्रेज सेनापति जनरल हयुरोज ने उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की क्रान्ति के दमन का कार्य सौंपा गया ?

(a) अवध

(b) बलिया

(c) झांसी

(d) कानपुर

Ans-(c)

16. कुंवर सिंह ने अंग्रेज कर्नल मिलमैन को कब परास्त किया ?

(a) 7 अगस्त 1858

(b) 26 मार्च 1858

(c) 24 अप्रैल 1858

(d) 26 मई 1858

Ans-(b)

17. अर्जुन बांध नगर से उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला लाभान्वित होता है ?

(a) एटा

(b) गोरखपुर

(c) हमीरपुर

(d) इटावा

Ans-(c)

18. राज्य के अग्रलिखित खिलाड़ियों में से इसको अर्जुन पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार दोनो प्राप्त हैं ?

(a) सुरेश रेना

(b) मोहम्मद कैफ

(c) आर . पी . सिंह

(d) रणवीर सिंह

Ans-(d)

19. प्रदेश में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर राज्य में कहां मेला लगता है ?

(a) गढ़मुक्तेश्वर गाजियाबाद में

(b) फतेहपुर सीकरी आगरा में

(c) कलियर सहारनपुर में

(d) देवा शरीफ बाराबंकी में 

Ans-(d)

20. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य का सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?

(a) आगरा

(b) गौतमबुद्ध नगर

(c) मेरठ

(d) बरेली

Ans-(b)

 यह भी पढ़ें:-

UP GK In Hindi : Important Question Answer (उ.प्र. सामान्य ज्ञान)

उत्तर प्रदेश GK: उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल

यहां हम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर करने जा रहे हैं, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment