जल्द जारी होंगे शारिरिक परीक्षा के एडमिट कार्ड (UP Police Constable PET Admit Card 2020)
UP Police Constable PET Admit Card 2020 : उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) यूपी पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 (UP Police Constable recruitment 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है।
बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के लिए तारीखें और एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसके साथ शारीरिक परीक्षण के लिए मानक भी बताए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए श्रेणीवार अलग-अलग कटआफ जारी किया है।
इसमें सामान्य वर्ग श्रेणी लिए 185.3465, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 172.3272, अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए 145.3909 तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए 114.1932 cutoff अंक तय किया गया है। पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों, होमगार्ड एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा।
UP Police Constable Physical date & PET Admit Card 2020 Download
- जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है उन्हे UP Police PET/PST परीक्षा के लिए तैयारी तेज कर देना चाहिए । PET/PST परीक्षा का आयोजन अगले महीने दिसंबर में किया जाएगा। जिसके लिए Admit card जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।
- शारिरिक परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों की हाइट नियमानुसार होनी चाहिए। सामान्य, ओबीसी तथा एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई पुरुषों के लिए 168 सेमी तथा महिलाओं के लिए 152 सेमी निर्धारित है जबकि एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी तथा महिलाओं के लिए 147 सेमी निर्धारित है।
- सामान्य वर्ग श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी, अनुसूचित जाति श्रेणी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छाती का माप सामान्य रहने पर 79सेमी तथा फुलाने पर 84 होना चाहिए जबकि एसटी उम्मीदवारों के लिए छाती का माप सामान्य रहने पर 77 सेमी तथा फुलाने पर 82 सेमी होना चाहिए।
How to download UP Police Constable Physical PST Admit Card
- लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए गए हैं।
- अभ्यर्थी प्रवेश पात्र पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज लेकर जाएं।
- दस्तावेज सत्यापन के साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के साथ ही नई टैब में परीक्षा से संबंधित जानकारी (रोल नंबर) मांगी जाएगी।
- मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट भी ले सकते हैं।
आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट का रिज़ल्ट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया है। इस भर्ती से UP Police में 49,568 पोस्ट को भरा जाना है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 19 नवंबर 2018 से शुरू हुए थे। वहीं offline payment करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2018 थी। फीस जमा करने की शुरुआत 19 नवंबर, 2018 को हुई थी और 8 दिसंबर, 2018 को समाप्त हुई थी। ऑफलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2018 थी।
Related Posts:
- Uttar Pradesh Ke Pramukh Mele
- UP CURRENT AFFAIRS IN HINDI (Download Pdf)
- up government scheme
- (Hindi) Uttar Pradesh Current Affairs
- Up Gk Free Mock Test