Site icon ExamBaaz

यूपी पुलिस भर्ती 2022: यूपी पुलिस रेडियो शाखा में नियुक्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू, जानें कब तक हो सकती है परीक्षा 

UP Police Constable Salary, Payscale & Allowances

UP Police Constable Salary, Payscale & Allowances

UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानि UPPRPB द्वारा रेडियो शाखा में कर्मशाला कर्मचारी, असिस्टेंट ऑपरेटर तथा हैड ऑपरेटर पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित कराई जानी है। इस हेतु बोर्ड द्वारा परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा एजेंसियों से टेंडर मांगे हैं। बता दें, इस संबंध बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार, इच्छुक एजेंसी 6 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे बोर्ड के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी निविदाएँ पेश कर सकती हैं। 

बता दें, बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस की रेडिया शाखा के कुल 2,430 पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए लगभग 5,39,841 अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया है। परीक्षा एजन्सि का टेंडर पास होते ही बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथियों की घोषणा भी कर दी जाएगी। 

2,430 पदों पर कराई जानी है नियुक्ति 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानि UPPRPB द्वारा रेडियो शाखा में कर्मशाला कर्मचारी, असिस्टेंट ऑपरेटर तथा हैड ऑपरेटर पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। किस पद के लिए कितनी वेकेंसी निर्धारित है तथा कितने आवेदन किए गए हैं, इसका विवरण नीचे दिया गया है- 

पद का नाम पदों की संख्या आवेदनों की संख्या 
कर्मशाला कर्मचारी12073,614
असिस्टेंट ऑपरेटर13743,89,711
हैड ऑपरेटर93676,516
कुल 2,430 5,39,841

कब तक आयोजित हो सकती है परीक्षा 

आपको बता दें, अभी बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजन के लिए परीक्षा एजन्सि का चुनाव किए जानें की प्रक्रिया कराई जा रही है। परीक्षा हेतु टेंडर के लिए निवेदिका प्रस्तुत करने की तिथि 6 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। परीक्षा के लिए टेंडर का चयन होते ही परीक्षा तिथियों की घोषणा भी कर दी जाएगी। संभावनाएं हैं, कि बोर्ड द्वारा यह परीक्षा नवंबर माह के अंत में आयोजित कराई जा सकती है। हालांकि आपको बता दें, बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथि से संबन्धित कोई सूचना अभी नहीं दी गई है।

Read More:

UPSSSC PET GK/GS: PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो GK/GS के इन सवालों से करें, परीक्षा की अंतिम तैयारी

UPSSSC PET 2022: कुछ ही सप्ताह बाद आयोजित होगी PET परीक्षा, सामान्य विज्ञान में ‘प्रकाश’ के इस टॉपिक से पूछे जाएंगे, ऐसे सवाल

Exit mobile version