1. निम्न में से कौन-सा तत्व धम्म में वर्णित नहीं था?
(a) माता-पिता का आज्ञा पालन
(b) दान-पुण्य
(c) मातृ-भाव
(d) संघ के प्रति आस्था
Ans- d
2. अलवार संतों का आविर्भाव निम्नलिखित में से किस आधुनिक राज्य से हुआ?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Ans- a
3. अंग्रेज शासक चार्ल्स II को किसकी राजकुमारी से विवाह करने के लिए बंबई दहेज में दिया गया था?
(a) हॉलैंड
(b) डेनमार्क
(c) फ्रांस
(d) पुर्तगाल
Ans- d
4. अंग्रेजों ने भारत में रेलवे किस उद्देश्य से शुरू की थी?
(a) भारत में भारी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए
(b) ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
(c) दुर्भिक्ष की स्थिति में खाद्यान्न पहुंचाने के लिए
(d) ताकि भारतीय देश में मुक्त रूप से घूम सकें
Ans- b
5. रवीन्द्रनाथ टैगोर की ‘गीतांजलि’ किसका संग्रह है।
(a) उपन्यास का
(b) नाटकों का
(c) कविताओं का
(d) छोटी कहानियों का
Ans- c
6. निम्नलिखित में से किस शासक ने जजिया समाप्त किया था?
(a) औरंगजेब
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) बलवन
Ans- c
7. बाल गंगाधर तिलक किसे अपना राजनीतिक गुरु कहते थे?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) राममोहन राय
(c) शिशिर कुमार घोष
(d) दादाभाई नौरोजी
Ans- d
8. किस निदेशक सिद्धांत पर गांधीजी के नैतिक दर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव है?
(a) समान काम के लिए समान वेतन
(b) निःशुल्क कानूनी सहायता और सलाह की व्यवस्था
(c) गोवध पर निषेध
(d) ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों की रक्षा
Ans- c
9. निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन हैं, जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) उपराज्यपाल
(d) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल
Ans- a
10. लोक सभा में प्रश्नों की स्वीकार्यता का फैसला कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपाध्यक्ष
(c) अध्यक्ष
(d) उराष्ट्रपति
Ans- c
11. 2019 के चुनावों के बाद निर्वाचित लोक सभा कितने नंबर की लोक सभा है।
(a) 18वीं
(b) 15वीं
(c) 16वीं
(d) 17वीं
Ans- d
12. लक्षद्वीप का उच्च न्यायालय भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans- b
13. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा संसदीय चुनाव क्षेत्र सबसे बड़ा है?
(a) बाड़मेर (राजस्थान)
(b) अरुणाचल पश्चिम (अरुणाचल प्रदेश)
(c) लद्दाख (जम्मू और कश्मीर)
(d) उत्तरांचल पूर्व (उत्तरांचल)
Ans- c
14. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कितने जिले हैं?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 1
Ans- b
15. अंडमान द्वीपसमूह और निकोबार द्वीपसमूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक-दूसरे से अलग किए गए हैं?
(a) 10 डिग्री चैनल
(b) ग्रेट चैनल
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) अंडमान सागर
Ans- a