Site icon ExamBaaz

UP SI परीक्षा 2021 के दूसरे फेज मे पूछे जा सकते है सामान्य ज्ञान के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

UP SI Exam 2021 Expected general knowledge questions

The second phase of UP SI exam is going on, if you are going to appear in it, then you must read these general knowledge MCQ for UP SI

Spread the love

UP SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षाओं का आयोजन 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 पेज में किया जा रहा है। फिलहाल 12 से 17 नवंबर के बीच पहले फेज की परीक्षाएं ली जा चुकी हैं और अब 20 नवंबर से 25 नवंबर तक दूसरे फेज की परीक्षाएं चल रही हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हमने परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर सामान्य ज्ञान सेक्शन के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं (General Knowledge MCQ for UP SI) जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि UP SI परीक्षा में 4 विषयों से 400 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें सामान्य हिंदी, बेसिक लॉ /सामान्य ज्ञान ,न्यूमेरिकल एबिलिटी तथा रीजनिंग के सवाल शामिल हैं। परीक्षा में हर सेक्शन से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे और अभ्यर्थियों को पूरा पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा ।

परीक्षा मे पूछे जा सकते है सामान्य ज्ञान के ये सवाल, परीक्षा से पहले इन्हें जरूर पढ़ लें- General knowledge MCQ for UP SI Exam 2021

1 – भारत के संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?

A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव

B) केबिनेट मिशन प्लान 1946

C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

D) राज्य विधान मंडल के प्रस्ताव

उत्तर- B) 

2 संविधान की तृतीय अनुसूची का संबंध किससे है?

A)  राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से

B)  भाषाओं से

C)  शपथ ग्रहण से

D) महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से

उत्तर- D 

3.  मिथाइल अल्कोहल का समाचार क्या है ?

A) इथाइल एल्कोहल

B)  नॉर्मल प्रोपाइल अल्कोहल

C) आइसो प्रोपाइल एल्कोहल

D) फार्म नेट हाइट

उत्तर- A 

4.  नर पुष्प और स्त्री पुष्प दोनों को जन्म देने वाले पादप क्या कहलाते हैं ?

A) उभयलिंगाश्रयी

B) एकसंगमनी

C) द्विलिंगी

D) एकलिंग आश्रय

उत्तर A)

5. मनुस्मृति मुख्यतः किस से संबंधित है ?

A) समाज व्यवस्था से

B) कानून से

C) राज्य कार्य पद्धति से

D) अर्थशास्त्र से

उत्तर- A )

6 . कौन सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है ?

A) अनारकली का मकबरा

B) एत्माद्दौला का मकबरा

C) रबिया-उड-दौरानी का मकबरा (बीवी का मकबरा)

D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- C) 

7. सिख गुरुद्वारा सुधार अधिनियम कब पारित हुआ ?

A)  1930 में

B)  1925 में

C)  1935 में

D)  1945 में

उत्तर- B)

8.  19 वी सदी की महानतम पारसी समाज सुधारक कौन थे ?

A) सर जमशेदजी

B) सर रुस्तम बैहरामजी

C) नवल जी टाटा

D) बैहरामजी एम मालाबारी

उत्तर- D)

9. कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है?

A) अनुच्छेद 123

B) अनुच्छेद 124

C) अनुच्छेद 129

D) अनुच्छेद 143

उत्तर- D) 

10. प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया था ?

A)  1950 ई

B)  1951 ईं

C)  1953 ई

D)  1957 ई

उत्तर- C)

ये भी पढ़ें…

UP SI परीक्षा की दूसरी फेज मे पूछे गए थे ये सवाल- UP SI Exam Analysis 20 November 2021

यूपीटीईटी एडमिट कार्ड यहाँ से करे डाउनलोड, परीक्षा मे शामिल होने से पहले रखें इन बातो का ध्यान

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version