Super TETUPTET

UP SUPER TET Notification 2022: कब जारी होगा सुपर टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, जानें आखिर क्यूँ हो रही है देरी 

UP SUPER TET Notification 2022 Update: उत्तरप्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यानि UPBEB प्रतिवर्ष द्वारा सुपर टेट (Super TET) परीक्षा आयोजित कराई जाती है। बता दें, इस वर्ष बी.एड. तथा बी.टी.सी. छात्रों के मध्य हुए विवाद की अधूरी सुनवाई के कारण अब तक बोर्ड द्वारा इस वेकेंसी का नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया गया है। लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के नोटिफ़िकेशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। संभावनाएं हैं, कि हाई कोर्ट का फैसला आते ही बोर्ड द्वारा सुपर टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया जाएगा। 

जानें क्या है पूरा मामला 

पिछले कुछ समय से बी.एड. एवं बी.टी.सी. अभ्यर्थियों के मध्य लेवल 1 शिक्षक नियुक्तियों (कक्षा पहली से 5वीं तक) को लेकर विवाद चल रहा है। बी.एड. अभ्यर्थियों की माँग है, कि उन्हें लेवल 1 शिक्षक नियुक्ति परीक्षाओं में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाए। लेकिन बी.टी.सी.(डिप्लोमा) अभ्यर्थियों का कहना है, कि बी.एड.(डिग्री) के अभ्यर्थियों को लेवल 1 नियुक्ति में सम्मिलित न किया जाए, लेवल 1 शिक्षक नियुक्ति केवल डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए आयोजित हो। 

बता दें, उत्तरप्रदेश की ही भांति अन्य राज्यों में भी यही विवाद चल रहा है, जिसके संबंध में हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कई राज्यों में हाई कोर्ट द्वारा सुनवाई कर फैसला सुनाया जा चुका है, लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट में पिछले कुछ समय से ये सुनवाई टलती जा रही है। यदि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा ये सुनवाई सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद की जाएगी। फैसला आने तक बोर्ड द्वारा सुपर टेट वेकेंसी को रोका गया है।

कब तक जारी हो सकता है नोटिफ़िकेशन (SUPER TET Notification Date)

आपको बता दें, फरवरी के बाद से सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई है। कई वकीलों का मानना है, कि 24 अगस्त 2022 को सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई कर फैसला सुनाया जाएगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई की अगली तिथि भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में ये सुनवाई 4 सितंबर 2022 को होगी। अतः हाईकोर्ट की सुनवाई के पश्चात बोर्ड द्वारा फैसले के आधार पर सुपर टेट वेकेंसी का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। किसी भी नयी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: बाल विकास शिक्षा शास्त्र के 10 ऐसे सवाल जो पिछले वर्ष आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, क्या आप जानते हैं इनके सही जवाब?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button