UPSESSB TGT-PGT 2022: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा, हिंदी से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी

Spread the love

Hindi Language MCQ For TGT-PGT 2022: उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में ट्रेड ग्रैजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट  टीचर (PGT) के 4163 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई को समाप्त हो चुकी है, तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के सिलेबस के अनुसार एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद जरूरी है. UP TGT PGT परीक्षा में “हिंदी भाषा”

एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें अभ्यर्थी आसानी से  अच्छा स्कोर कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम हिंदी भाषा (Hindi Language MCQ For TGT-PGT 2022) से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षार्थी को परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी भाषा से जुड़े सवालों के पैटर्न को समझने में सहायक होंगे.

READ MORE: UP TGT PGT Recruitment 2022: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी, जानें किस विषय में हैं कितनी वेकेंसी

Hindi Language Expected Questions for UP TGT-PGT 2022 (परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले हिंदी के बेहद महत्वपूर्ण सवाल)

1. ‘हरी बिन्दी’ किस साहित्यकार की कहानी है? 

(a) मैत्रेयी पुष्पा

(b) उषा प्रियवंदा

(c) मृदुला गर्ग

(d) मन्नू भंडारी

Ans- c

2. ‘छन्दशास्त्र’ ग्रन्थ के रचयिता हैं –

(a) क्षेमेन्द्र

(b) वेद व्यास

(c) पिंगल

(d) वाल्मीकि

Ans- c

3. भारतीय काव्यशास्त्र में ‘अनुकरण’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग मिलता है

(a) रामायण में

(b) नाट्यशास्त्र में

(c) अष्टाध्यायी में 

(d) साहित्यदर्पण में

Ans- b

4. नाटक में पर्दे के पीछे से दी जाने वाली सूचना कहलाती है :

(a) विषकंभक

(b) चूलिका

(c) प्रवेशक 

(d) अंकास्य

Ans- b

5. “सुंदर हैं विहग सुमन सुंदर मानव तुम सबसे सुंदरतम” में कौन-सा काव्यदोष है ?

(a) अधिक पदत्व

(b) अप्रतीतत्व

(c) दुष्क्रमत्व

(d) क्लिष्टत्व

Ans- a

6. भरत द्वारा निर्दिष्ट सात्त्विक भावों का इनमे से कौन-सा समूह सही है?

(a) स्वेद, रति, वेपथु, वैवर्ण्य, प्रलय 

(b) स्तंभ, रोमांच, निर्वेद, स्वरभंग, ब्रीड़ा 

(c) वेपथु, वैवर्ण्य, अश्रु, रोमांच, स्तंभ 

(d) ब्रीडा, वेपथु, वैवर्ण्य, स्वेद, असूया

Ans- c

7. इसमें अलंकारों की परिभाषा एवं लक्षण से सम्बन्धित कौन-सा कथन सही नहीं है? 

(a) जहाँ उपमेय में उपमान की संभावना/कल्पना की जाये, वहाँ उत्प्रेक्षा अलंकार होता है

(b) उपमा में रूप, रंग, गुण आदि की समानता के आधार पर दो भिन्न वस्तुओं की तुलना की जाती है।

(c) जब किसी शब्द के एक से अधिक अर्थ निकलते हों, वहाँ श्लेष अलंकार होता है।

(d) जहाँ उपमान पर उपमेय का अभेद आरोप किया जाये वहाँ संदेह अलंकार होता हैं।

Ans- d 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है?

(a) श्लेष

(b) वीप्सा

(c) उपमा

(d) वक्रोक्ति 

Ans- c

9. “नीला परिधान बीच सुकुमार, खुल रहा मृदुल अधखुला अंग । खिला हो ज्यों बिजली का फूल मेघ बन बीच गुलाबी रंग ।” इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है? 

(a) उत्प्रेक्षा

(b) श्लेष

(c) रूपक

(d) उपमा

Ans- a

10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में सब कार्यवाहियां अंग्रेजी भाषा  में होंगी?

(a) अनुच्छेद 343

(b) अनुच्छेद 344

(c) अनुच्छेद 346

(d) अनुच्छेद 348

Ans- d

11. कौन से शब्द-युग्म का अर्थ भेद सही नहीं है?

(a) अनिष्ट-अनिष्ठ = बुरा – निष्ठाहीन 

(b) अचल अचला = पर्वत – नारी

(c) अंश -अंस = हिस्सा – कंधा

(d) तरंग – तुरंग = लहर – घोड़ा

Ans- b 

12. ‘अद्य-आद्य’ शब्द युग्म का सही अर्थ किस विकल्प में है?

(a) आज –  प्रथम

(b) प्रथम – प्राचीन 

(c) अधिक – पुराना

(d) प्राचीन – प्रथम

Ans- a

13. ‘भक्तिरसामृतसिंधु’ के रचयिता कौन हैं?

(a) रामानंद

(b) रामानुजाचार्य

(c) विट्ठलनाथ

(d) रूपगोस्वामी

Ans- d

14. जिस प्रकार मीराबाई ने ‘जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई’ कहकर कृष्ण की भक्ति पतिरूप में की, उसी प्रकार किस दक्षिण भारतीय भक्त कवयित्री ने कहा कि स्वामी कृष्ण के अतिरिक्त किसी और को अपना पति नहीं बना सकती।’ 

(a) अक्का महादेवी 

(b) वेणाबाई 

(c) अंदाल

(d) सहजोबाई

Ans- c

15. संत रज्जब द्वारा दादूदयाल की समग्र रचनाओं का संकलन किस नाम से जाना गया है।

(a) सब्बंगी

(b) ज्ञान समुद्र

(c) ज्ञान बोध 

(d) अंगबधू

Ans- d

Read more:

UP TGT/PGT Exam 2022: उत्तर प्रदेश TGT/PGT परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी साहित्य’ से जुड़े ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न


Spread the love

Leave a Comment