Site icon ExamBaaz

UP TGT/PGT Exam 2022: उत्तर प्रदेश TGT/PGT परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी साहित्य’ से जुड़े ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

Hindi Sahitya MCQ for UP TGT PGT EXAM: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के द्वारा उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में टीजीटी और पीजीटी पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन की प्रक्रिया जारी है योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 9 जुलाई 2022 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी साहित्य’ से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको आने वाली परीक्षा में हेल्पफुल होंगे इसलिए उनका अभ्यास जरूर करें.

आपको बता दें, कि इस वर्ष टीजीटी व पीजीटी के कुल 4,163 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिनमें से 3,539 पद टीजीटी शिक्षकों के तथा 624 पद पीजीटी शिक्षकों के लिए हैं। टीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति में कुल 15 विषय के शिक्षकों के लिए तथा पीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति में कुल 18 विषय के शिक्षकों के लिए नियुक्ति की जानी है। 

हिंदी साहित्य पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Hindi Sahitya practice MCQ Question for UP TGT/PGT Exam 2022

1. रामचंद्र शुक्ल के ‘वीरगाथा काल’ को ‘आदिकाल’ किसने कहा है?

(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(b) शांति प्रिय द्विवेदी

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(d) गणपति चंद्रगुप्त

Ans.c

2. रीतिकाल को ‘अलंकृत काल’ किसने कहा है?

a) श्री कृष्णलाल

b) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

c) परशुराम चतुर्वेदी

d) मिश्रबंधु

Ans.d

3. डॉ. रामकुमार वर्मा ने हिंदी साहित्य का आरंभ कब से माना है?

(a) 1000 ई.

(b) 700 ई.

(c) 1050 ई.

(d) 693 ई.

Ans.d

4. पं. विश्वनाथप्रसाद मिश्र के मत से ‘रीतिकाल’ का नाम ‘शृंगार काल’ होना चाहिए, क्योंकि

(a) रीतिकाल नाम रखने से उसके विभाजन का मार्ग बंद हो जाता है।

(b) शृंगार के अतिरिक्त और किसी विषय पर नहीं लिखा गया।

(c) सभी कवि कृष्ण राधा के माध्यम से शृंगार का वर्णन करते हैं।

(d) शृंगार और प्रेम रस ही रीतिकाल का मुख्य विषय है।

Ans.a

5. हिंदी साहित्य के इतिहास का काल विभाजन करते हुए आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने प्रथम काल का नामकरण ‘वीरगाथा काल’ किया। डॉ. हजारीप्रसाद द्विवेदी ने इसे क्या नाम दिया?

(a) आदिकाल

(b) सिद्धकाल

(c) चारणकाल

(d) अपभ्रंशकाल

Ans.a

6. ‘हिंदी साहित्य: बीसवीं शताब्दी’ के रचयिता हैं

(a) निर्मला जैन

(b) नन्द दुलारे वाजपेयी

(c) नामवर सिंह

(d) बच्चन सिंह

Ans.b

7. ‘कविता कौमुदी’ के संग्रहकर्ता हैं

(a) श्यामसुंदर दास

(b) राहुल सांकृत्यायन

(c) नगेन्द्र

(d) रामनरेश त्रिपाठी

Ans.d

8. मिश्रबंधुओं में शामिल नहीं है

(a) गणेश बिहारी

(b) श्याम बिहारी

(c) केशव बिहारी

(d) शुकदेव बिहारी

Ans.c

9. मिश्रबंधुओं के अनुसार हिंदी का प्रथम गद्य लेखक है

(a) सरहपा

(b) गोरखनाथ

(c) विद्यापति

(d) अमीर खुसरो

Ans.b

10. हिंदी साहित्य के इतिहास ग्रंथ की रचना निम्नलिखित में से सबसे पहले किसने की है?

(a) जॉर्ज ग्रियर्सन

(b) शिवसिंह सेंगर

(c) मिश्रबंधु

(d) रामचंद्र शुक्ल

Ans.b

11. भारतीय संस्कृति के मूल उपादानों का ऐतिहासिक विकास प्रस्तुत करने वाला प्रसिद्ध ग्रंथ- ‘संस्कृति के चार अध्ययन’ किसने लिखा?

(a) रामविलास शर्मा

(b) रामधारीसिंह दिनकर

(c) जयशंकर प्रसाद

(d) शांतिप्रिय द्विवेदी

Ans.b

12. ‘शिवसिंह सरोज’ का रचनाकाल है

(a) 1883 ई.

(b) 1830 ई.

(c) 1836 ई.

(d) 1810 ई.

Ans.a

13. मिश्र बन्धुओं ने ‘परिवर्तन काल’ की समय सीमा निर्धारित की है.

(a) संवत् 1890 वि. संवत् 1924 वि.

(b) संवत् 1791 वि. – संवत् 1889 वि.

(c) संवत् 1890 ई. सन् 1925 ई.

(d) संवत् 1791 ई. सन् 1889 ई.

Ans.a

14. निम्नलिखित में से किस रचनाकार ने अपना लेखन गद्य तक ही सीमित रखा?

(a) रामविलास शर्मा

(b) रामचन्द्र शुक्ल

(c) प्रेमचन्द

(d) नगेन्द्र

Ans.c

15. अपभ्रंश को ‘पुरानी हिन्दी’ सर्वप्रथम किसने कहा है?

(a) जार्ज ग्रियर्सन

(b) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

(c) रामचंद्र शुक्ल

(d) राहुल सांकृत्यायन

Ans.b

Read more:

UP TGT PGT 2022: शिक्षक भर्ती के लिए 9 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति

Exit mobile version