Site icon ExamBaaz

UPSC Admit Card 2022: यूपीएससी नें सीएपीएफ़ परीक्षा के एड्मिट कार्ड किए जारी, यहाँ जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

UPSC Admit Card 2022

UPSC Admit Card 2022

Spread the love

UPSC Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स, असिस्टेंट कमांडेंट (CAPF, ACs) परीक्षा के एड्मिट कार्ड आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। बता दें, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल से 10 मई 2022 तक कराई गई थी। अभ्यर्थी जिन्होंनें इस परीक्षा के लिए सफलता पूर्वक आवेदन किया है, वे अपना एड्मिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, यूपीएससी द्वारा सीएपीएफ़ की परीक्षा 7 अगस्त 2022 को कराई जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे पेपर 1 व पेपर 2। आयोग द्वारा पेपर 1 की समयावधि प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा पेपर 2 की समयावधि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। 

253 रिक्त पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति 

इस वर्ष इस परीक्षा के द्वारा कुल 253 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। आपको बता दें, इन अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। पदों का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है-

सीमा सुरक्षा बल (BSF)66
केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF)29
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)62
भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) 14
विशेष सेवा ब्यूरो (SSB) 82

ऐसे करें एड्मिट कार्ड डाऊनलोड 

अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से अपना एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर “Central Armed Police Force (ACs) Examination, 2022” लिंके के सामने दिख रहे ‘Click Here’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। 

Step-4. एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ। 

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें, कि एड्मिट कार्ड, 2 फोटोग्राफ तथा फोटो आईडी प्रूफ (जिसका नं. एड्मिट कार्ड में दर्ज हो) ले जाना अनिवार्य है, इनके बिना अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें, अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 Big Update: सीटीईटी परीक्षा का शॉर्ट नोटिफ़िकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया जल्द, दिसंबर में होगी परीक्षा


Spread the love
Exit mobile version