Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSC Interview Questions : हवाई जहाज़ का रंग सफेद ही क्यों होता है? जानें ऐसे रोचक सवालों के जवाब

UPSC Interview Questions : हवाई जहाज़ का रंग सफेद ही क्यों होता है? जानें ऐसे रोचक सवालों के जवाब

UPSC Mock Interview Questions Answer: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं किसके बावजूद बहुत कम अभ्यर्थी पहले प्रयास में सफल हो पाते हैं. 

एक IAS ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड से गुजर ना होता है. यूपीएससी परीक्षा में इंटरव्यू हमेशा से ही चर्चा का विषय रहे हैं. 

यूपीएससी इंटरव्यू में सवाल कैंडिडेट के IQ को परखने के लिए पूछे जाते हैं, जिसमें इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट कैंडिडेट की तार्किक क्षमता को रखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. कभी-कभी यह सवाल अटपटे होते हैं तो कभी बेहद अहम विषयों पर आधारित होते हैं. आइए कुछ ऐसे ही सवालों तथा उनके सटीक जवाब पर नजर डालते हैं.

UPSC 2022 INTERVIEW QUESTIONS WITH ANSWERS

सवाल: बताइए ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो खिड़की होती है और न ही दरवाजा होती है ?
जवाब: मशरूम.

सवाल: हमारे पास दो आंखें हैं, तो हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?
जवाब: हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देखते है. पहले दोनों आंखें एक ही चीज को टार्गेट करती हैं, फिर उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती है, जिसके बाद दिमाग उसे सही रूप में एक करके दिखाता है.

सवाल: बताइए कि ऐसी क्या चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर वापस चली जाती है?
जवाब: तारीख.

सवाल: हवाई जहाज़ का रंग सफेद ही क्यों होता है. 
जवाब: हवाई जहाज को ठंडा रखने के लिए उसको सफेद रंग से पोता जाता है धूप में वो हीट नहीं करेगा, गर्मी में बाकी रंग की तुलना में सफेद गर्म हवा को प्लेन को दूर रखेगा. 

सवाल- हाथी 24 घंटे में कितने समय के लिए सोता है?
जवाब-
  हाथी एक दिन में करीब 4 से 5 घंटे के लिए सोता है।  

सवाल-  वह शहर कौन सा है जो मछली के आकार का है?
जवाब- राजस्थान का जालौर शहर.

सवाल: हिंदी में पासवर्ड को क्या कहते हैं?
जवाब: पासवर्ड का हिंदी अर्थ कूट शब्द होता है

सवाल: एक आदमी जो 100 साल तक जी सकता है वो अपनी पूरी लाइफ में अधिकतम कितने बच्चे पैदा कर सकता है।
जवाब: आदमी बच्चे नहीं कर सकता, बच्चे महिला पैदा करती है

सवाल: ऐसा क्या है जिसे एक लड़की कुछ लोगो को अपनी ऊँगली से तुरन्त ऊपर पहुँचा देती है?

जबाब: लिफ़्ट का बटन

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 Most Scoring Topics: सीटीईटी परीक्षा में इन टॉपिक्स से पूछे जाते है सबसे ज़्यादा सवाल, अभी चेक करें

CTET 2022 CDP Previous Year Question Series: सीटेट 2021 में पूछे गए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Exit mobile version