Site icon ExamBaaz

यूपी शिक्षक भर्ती 2023: यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए इंतजार खत्म! अब इस महीने होगी परीक्षा  

UPSESSB TGT PGT Exam (Updated 22 September 2023): उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) तथा प्रवक्ता (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए पिछले वर्ष वेकेंसी निकाली गई थी, परंतु एक साल के लंबे इंजार के बाद भी इसकी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है, दरअसल प्रदेश की योगी सरकार राज्य में निकालने वाली सभी शिक्षक भर्ती को एक नये शिक्षक सेवा चयन आयोग के माध्यम से कराने जा रही है। हाल ही में इस परीक्षा से जुड़ी कुछ नई अपडेट सामने आई है अधिक जानकारी के लिये इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

राज्यपाल से नये आयोग के गठन को मंज़ूरी

प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक नये चयन आयोग “शिक्षा सेवा चयन आयोग” का गठन होना है, हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नये आयोग के गठन को मंज़ूरी दे दी है। याने कि नया आयोग अब अस्तित्व में आ चुका है तथा अब अध्यक्ष समेत 12 सदस्यों की नियुक्ति होना बाक़ी है, इसके साथ ही नये आयोग के संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियो तथा कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जानी है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग साल भर बाद भी विज्ञापन संख्या 51 के तहत शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका है, इसके साथ ही एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और प्रवक्ता भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग करएगा या नहीं इस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है

Read More: UP TET 2023 Notification: सरकारी शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी यूपी टेट परीक्षा जल्द होगी आयोजित, जानें कौन कर पाएँगें आवेदन?

कब होगी यूपी TGT-PGT परीक्षा?

लेब समय से ठंडे बस्ते में अटकी UP TGT PGT परीक्षा कब तक आयोजित की जाएगी इस संबंध में आयोग द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, फ़िलहाल आयोग के गठन की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है तथा जल्द ही आयोग के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ दिसंबर 2023-जनवरी 2024 माह में यूपी TGT-PGT परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

इतने पदों पर निकली है शिक्षकों की भर्ती

प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी व पीजीटी के कुल 4,163 पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें से 3,539 पद टीजीटी शिक्षकों के तथा 624 पद पीजीटी शिक्षकों के लिए हैं। टीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति में कुल 15 विषय के शिक्षकों के लिए तथा पीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति में कुल 18 विषय के शिक्षकों के लिए नियुक्ति होगी। 

पद पुरुष महिला 
टीजीटी शिक्षक पद 3,213 326 
पीजीटी शिक्षक पद  549 75 
कुल 3762 401 

UP TGT PGT Exam 2023 Important FAQs

How can I prepare for the UP TGT PGT Exam 2023?

To prepare for the UP TGT PGT Exam 2023, candidates should start by understanding the exam syllabus and pattern. They can gather study materials, refer to textbooks, solve previous years’ question papers, and take mock tests. Joining coaching classes or online study platforms for guidance and practice is also helpful.

Can candidates from other states apply for the UP TGT PGT Exam 2023?

Yes, candidates from other states can apply for the UP TGT PGT Exam 2023, provided they meet the eligibility criteria specified in the official notification. However, certain reservations or preferences may be given to candidates from Uttar Pradesh. It is advisable to refer to the official notification for detailed information.

What is the exam pattern for the UP TGT PGT Exam 2023?

The exam pattern generally consists of multiple-choice questions (MCQs) with negative markings for incorrect answers. The exact pattern may vary based on the subject and the post applied for. It is advisable to refer to the official notification or exam syllabus for detailed information.

What is the UP TGT PGT Exam 2023?

The UP TGT PGT Exam 2023 is a state-level examination conducted by the Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB) for the recruitment of Trained Graduate Teachers (TGT) and Post Graduate Teachers (PGT) in various government-aided secondary schools across Uttar Pradesh.

Please Join our Telegram channel to get the latest News update and Free Practice set for CTET/UPTET 2023

Exit mobile version