Site icon ExamBaaz

UP SI Exam Analysis 20 November 2021: परीक्षा मे पूछे गए थे ये सवाल, कटऑफ को लेकर एक्सपर्ट्स की है यह राय

UP SI Exam Analysis 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश में एसआई समेत 9534 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलने वाली यह परीक्षा तीन फेज में पूर्ण होगी। 12 से 17 नवंबर पहले पेज की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं और अब 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच दूसरे फेज की परीक्षाएं ली जा रही है तथा इसके बाद 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच तीसरे फेज की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

दूसरे फेज में पूछे जा रहे हैं इस तरह के सवाल-

UP SI भर्ती परीक्षा के दूसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है, 20 नवंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मुताबिक परीक्षा का स्तर इजी टू मॉडल रेट लेवल का रहा है यानी परीक्षा में 100 से 120 सवाल गुड़ अटेम्प श्रेणी के पूछे गए थे जबकि अन्य सवाल थोड़े कठिन श्रेणी के थे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यह जानना बेहद जरूरी है कि UP SI परीक्षा की इस दूसरे फेज में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं यहां हम 20 नवंबर 2021 को आयोजित परीक्षा में पूछे गए कुछ सवाल शेयर कर रहे हैं ताकि आप पूछे जा रहे प्रश्नो का लेवल समझ कर अपनी पढ़ाई कर सके।

दूसरे फेज के पहले दिन याने 20 नवंबर 2021 को पूछे गए है ये सवाल-

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई?

2011 की जनगणना में सर्वाधिक लिंगानुपात किस केंद्र शासित प्रदेश का है?

विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को विशेष दर्जा देते हुए उसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के संविधान संशोधन के तहत कब बनाया गया?

प्रोटीन की फैक्ट्री किस कोशिका को कहां जाता है?

अनुच्छेद 31A और 31 B किस संविधान संशोधन के तहत जोड़े गए हैं?

बाल श्रम (निषेध व नियमन ) कानून कब पास हुआ?

UP SI भर्ती परीक्षा 2021 के कटऑफ को लेकर एक्सपर्ट्स की है यह राए-

UP सबइंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर इस बार यह उम्मीद लगाई जा रही है की इस बार लिखित परीक्षा मे जनरल श्रेणी के उम्मीदवार लिए कट ऑफ स्कोर 330 से 340,ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 320 से 330, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 280 से 290 तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 230 से 240के बीच रह सकता है।

ये भी पढ़े: यूपी SI परीक्षा से पहले, उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स के इन प्रश्रों का जरूर करें अभ्यास

UP SI परीक्षा की सभी नवीनतम अपडेट के लिए हमारे Social Media Handle से जरूर जुड़े, join link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version