Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET EXAM 2022: स्टैटिक GK के ऐसे सवाल जो अक्टूबर में होने वाली यूपीएसएसएससी PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Static GK for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है. जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि पहले यह एग्जाम 18 सितंबर को होने वाला था लेकिन हाल ही में जारी  नोटिस में यह जानकारी दी गई की अब यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को होगी आपको बता दें कि इस परीक्षा में  आवेदकों की संख्या लगभग 37 लाख है  ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिलेगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम स्टैटिक जीके के ऐसे सवाल लाए हैं, जो परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे.

सामान्य ज्ञान के यह सवाल दिलाएंगे, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में बेहतर स्कोर—UPSSSC PET exam 2022 static GK practice question and answer

 Q.1 Which of the following was Aurangzeb’s skill in playing a musical instrument?/ निम्नलिखित में से कौनसा एक संगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी ?

(a) Sitar / सितार 

(b) Fortnight / पखावज

(c) Veena / वीणा 

(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- c

Q.2 Which schedule was added to the first amendment to the constitution in 1951 AD? / 1951 ई. में संविधान में पहले संशोधन में कौनसा अनुसूची जोड़ा गया ?

(a) Eighth / आठवीं 

(b) Ninth / नौवीं

(c) Fifth / पांचवी

(d) Fourth / चौथी 

Ans- b 

Q.3 Who is responsible for the construction of the Red Fort? / लाल किले के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है ?

(a) Alexander Lodi / सिकंदर लोदी

(b) Akbar / अकबर 

(c) Jahangir / जहाँगीर

(d) Shah Jahan / शाहजहाँ

Ans- d  

Q.4 Dr. Zakir Hussain was -/ डॉ. जाकिर हुसैन थे –

(a) Third president of india / भारत के तीसरे राष्ट्रपति 

(b) Second Vice President of India / भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति

(c) both (a) and (b) / (a) और (b) दोनों

(d) neither of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- c 

Q.5 The difference between day and night increases as we go. / दिन और रात का अन्तर बढ़ता है जैसे-जैसे हम जाते हैं ?

(a) From equator to pole / भूमध्य रेखा से ध्रुव की ओर 

(b) From pole to equator / ध्रुव से भूमध्य रेखा की ओर 

(c) Tropical to equator / उष्णकटिबंध से भूमध्य रेखा की ओर

(d) From the plateaus to the mountains /पठारों से पहाड़ों  की ओर

Ans- b 

Q.6 भारतीय संविधान के अनुसार इस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति आपात स्थिति घोषित कर सकते हैं

(a) Article 84 /  अनुच्छेद 84

(b) Article 105 / अनुच्छेद 105

(c) Article 225 / अनुच्छेद 3225

(d) Article 352 / अनुच्छेद 352

Ans- d  

Q.7 The process of converting sugar solution into alcohol is an example of – / चीनी के घोल को अल्कोहॉल में परिवर्तित करने की प्रक्रिया इसका एक उदहारण है –

(a) Saponification/साबुनीकरण

(b) Hydrogenation/हाइड्रोजनीकरण

(c) Fermentation / किण्वन 

(d) Burn decomposition / जली-अपघटन

Ans- c 

Q.8 U.N. The term of the Secretary-General is – / यूएन. महासचिव का कार्यकाल होता है

(a) Three years / तीन साल 

(b) Four years / चार साल 

(c) Five years / पाँच साल

(d) Six years / छह साल

Ans- c 

Q.9 In which year did Margaret Thatcher become the first female Prime Minister of Britain?/ किस वर्ष मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं ?

(a) 1998 AD/1998 ई. 

(b) 1989 AD/1989 ई. 

(c) 1997 AD/1997 ई. 

(d) 1800 AD/1800 ई. 

Ans- c

Q.10 What is calomel? / कैलोमेल (रसकपूर) होता है ?

(a) Lead chloride/लेड क्लोराइड

(b) Mercurous chloride / मर्क्युरस क्लोराइड

(c) Mercuric chloride/मरक्यूरिक क्लोराइड

(d) Calcium sulfate/कैल्शियम सल्फेट

Ans-  c  

Q.11 Renewable Energy is the country at the top in the Country Attractiveness Index 2021/ /नवीकरणीय ऊर्जा देश आकर्षकता सूचकांक 2021 में शीर्ष पर स्थित देश है-

(a) America / अमरेका 

(b) Russia / रूस    

(c) Japan / जापान 

(d) Australia/ऑस्ट्रेलिया

Ans- a  

Q.12 Which country was affected most by the Yas cyclone?/ यास चक्रवात ने सबसे ज्यादा किस देश को प्रभावित किया?

(a) India / भारत

(b) Bangladesh / बांग्लादेश 

(c) Africa / अफ्रीका 

(d) Myanmar / म्यांमार 

Ans- a 

Q.13 In which city Google has opened ‘Physical Retail Store’?/गूगल ने किस शहर में ‘फिजिकल रिटेल स्टोर खोला है ?

(a) London / लंदन 

(b) America / अमेरिका 

(c) France / फ़्रांस 

(d) New York / न्यूयॉर्क 

Ans- d 

Q.14 The Indian Army’s INS Rajput has been decommissioned. What is this?भारतीय सेना के आईएनएस राजपूत की डीकमीशन किया गया है। यह क्या है?

(a) Drone / ड्रोन 

(b) Submarine / पनडुब्बी

(c) Rocket / रॉकेट 

(d) Destroyer Ship / डिस्ट्रॉयर शिप

Ans- d 

Q.15 Which state has launched ‘Mukhyamantri Mitan Yojana’?किस राज्य द्वारा ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू की गयी है ? 

a. केरल / Kerala

b. पश्चिम बंगाल / West Bengal

c. उत्तराखण्ड / Uttrakhand

d. छत्तीसगढ़ / Chattisgarh

Ans- d 

Read more:

UPSSSC PET 2022 Economics MCQ: यूपी पीईटी परीक्षा जल्द, Economics के इन सवालों से आसानी से निकलेगा पेपर

UPSSSC PET 2022: वैदिक सभ्यता से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के (Static GK for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version