UPSSSC Lekhpal Exam 2022: यूपी लेखपाल परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘ग्रामीण परिवेश और भूमि मापन इकाइयों’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

UP Lekhpal Gramin Parivesh MCQ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे तमाम युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें UP Lekhpal Recruitment 2022 के लिए  लगभग 8085 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय से था इस परीक्षा के लिए लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है जो कि 28 जनवरी 2022 तक चलेगी, ऐसे में इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें: कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अभी से तैयारी करनी होगी, ऐसे में इस आर्टिकल में हम आज आपके लिए ‘ग्रामीण परिवेश’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो यूपी लेखपाल परीक्षा में पूछे जाते हैं इसीलिए आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से इन (UP Lekhpal Gramin Parivesh MCQ) सवालों का अभ्यास एक बार जरूर कर लेना चाहिए ।

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा, यह परीक्षा केवल एक दिन में आयोजित की जाएगी, यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसके लिए आपको कुल 2 घंटे (120 मिनट) का समय प्रदान किया जाएगा।

ग्रामीण परिवेश और भूमि मापन की इकाइयों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल—Gramin Parivesh Important MCQ for UP Lekhpal Exam 2022

Q.1 निम्न में से किस यंत्र की सहायता से क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर कोणों का सही-सही मापन किया जाता है ?

(a) ओपिसो मीटर

(b) प्लेन टेबल

(c) थियोडोलाइट

(d) वर्नियर

Ans- (c)

Q.2 मानचित्र का विवर्धन एवं लघु करण किस यंत्र द्वारा होता है ?

(a) थियोडोलाइट

(b) अल्टीमीटर

(c) पैंटोग्राफ

(d) ओपिस मीटर

Ans-(c)

Q.3 भूमि का उपयोग करने के ऐवज में किसानों से वसूल किया जाने वाला कर कौन – सा है ?

(a) आयकर

(b) बिक्री कर

(c) लगान

(d) उपकर

Ans-(c)

Q.4 स्वतंत्रता पूर्वक काश्तकारों द्वारा देय किराया सकल उत्पादन का कितना प्रतिशत निर्धारित था ?

(a) 20 -25 %

(b) 35 – 50%

(c) 35-75 %

(d) 50-80 %

Ans-(c)

Q.5 भारत की कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं ?

(a) 12%

(b) 14%

(c) 16.5%

(d) 18.5%

Ans-(c)

Q.6 जरीबी लाइन की ओर जाने वाली मेड़ को क्या कहा जाता है ?

(a) दाखिली मोड

(b) दोमेडा

(c) सेहमेडा

(d) चौमेडा

Ans-(a)

Q.7 धरातल पर मापी गई दूरियां कोणों एवं ऊंचाइयों को मानचित्र पर प्रदर्शित करने की कला को क्या कहते हैं ?

(a) मानचित्र कला

(b) सर्वेक्षण कला

(c) मान चित्रांकन

(d) धरातल प्रदर्शन कला

Ans-(b)

Q.8 वह कोना जहां खेत की मेंड़े आपस में मिलती है क्या कहलाती है ?

(a) त्रिमोडा

(b) तीनमेडा

(c) सेहमेडा

(d) मेड कटान

Ans-(c)

Q.9 किसी दी गई निर्देश दिशा या याम्योत्तर से किसी रेखा तक क्षेतिज कोण कहलाता है ?

(a) दिकमान कोण

(b) ज्यामितिय कोण

(c) आपतिक कोण

(d) ये सभी

Ans-(a)

Q.10 एक विस्वा का एक बीघा से क्या अनुपात है ?

(a) आधा

(b) एक- चौथाई

(c) एक- दसवा

(d) एक -बीसवा

Ans-(d)

Q.11 मध्य भारत में एक बीघा कितने हेक्टेयर के बराबर होता था ?

(a) 0.2529 हेक्टेयर

(b) 0.4425 हेक्टेयर

(c) 0.2025 हेक्टेयर

(d) 0.3058 हेक्टेयर

Ans-(a)

Q.12 कृषि खेत के मापन की सर्वोत्तम विधि क्या होगी ?

(a) जरीब

(b) प्लेन टेबल

(c) प्रिज्मेटिक कम्पास

(d) थियोडोलाइट

Ans-(a)

Q.13 एक एकड़ कितने वर्ग गज के बराबर होता है ?

(a) 4840

(b) 2025

(c) 4425

(d) 3025

Ans-(a)

Q.14 गण्टर जरीब की लंबाई होती है ?

(a) 64 फुट

(b) 70 फुट

(c) 75 फुट

(d) 78 फुट

Ans-(a)

Q.15 भारत का कौन सा राज्य डिजिटल हस्ताक्षरित रिकॉर्ड को कैडेस्ट्रल मैप (क्षेत्र का रिकॉर्ड स्वामित्व जमीन के मूल) से जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है ?

(a) त्रिपुरा

(b) महाराष्ट्र

(c) आंध्रप्रदेश

(d) तेलगांना

Ans-(a)

 यह भी पढ़ें……….

UP Agriculture Important Question For UP Lekhpal Click Here

Best Book for UP Lekhpal 2021 Preparation [Hindi and English medium]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment